- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मैहर में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, व्यापारियों ने किया नगर पालिका का घेराव
मैहर में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, व्यापारियों ने किया नगर पालिका का घेराव
Maihar, MP

मैहर में गुरुवार को नगर पालिका की ओर से सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान ठेला-टपरे हटाए गए और कई दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया। कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों ने सीएमओ सुषमा मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में जनपद उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी के बेटे विकास त्रिपाठी भी फुटकर और सब्जी व्यापारियों के साथ शामिल हुए।
स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते तहसीलदार जितेंद्र पटेल और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। व्यापारियों ने प्रशासन से कार्रवाई रोकने और उनके लिए स्थायी व्यवस्था करने की मांग उठाई।
वहीं, सीएमओ सुषमा मिश्रा ने साफ कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका फुटपाथ और ठेला व्यापारियों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध करा रही है, लेकिन बार-बार सड़क किनारे दुकानें लगाने से यातायात बाधित होता है और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है। इसलिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V