- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी पर टूटी चुप्पी
शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी पर टूटी चुप्पी
ग्वालियर (म.प्र.)
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती बनी शोषण का जरिया, ग्वालियर पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने वाले युवक ने पहले विश्वास में लिया, फिर जबरन दुष्कर्म किया और बाद में शादी का झूठा वादा कर करीब चार साल तक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने विवाह का दबाव बनाया, तो आरोपी ने निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराने की कोशिश की। परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के नूरगंज गुरुद्वारा इलाके का है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की उम्र 22 वर्ष है और वह पिछले कई वर्षों से मानसिक दबाव में रह रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और आईटी एक्ट से जुड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई पहचान
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से सूरज सिंह चौहान नामक युवक से हुई थी। आरोपी मुरार की सीपी कॉलोनी का निवासी है और मूल रूप से शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने प्रेम संबंध का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया।
अकेलेपन का फायदा उठाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक, करीब चार साल पहले आरोपी एक दिन उसके घर आया, जब वह अकेली थी। इसी दौरान उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का भरोसा दिलाया, जिसके चलते युवती ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी।
धोखे और डर के साए में चलता रहा शोषण
युवती का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके निजी फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब हाल ही में युवती ने विवाह की बात को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और निजी सामग्री को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा।
पुलिस कार्रवाई शुरू
घटना से आहत होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। ग्वालियर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संवेदनशील मामलों में सतर्कता की जरूरत
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बनने वाले संबंधों में सतर्कता जरूरी है। इस मामले की जांच के दौरान सभी डिजिटल सबूतों को सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
