- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्यरात्रि आदेश से उड़े एसपी के पंख, polémica बयान ने मचाई हलचल – गुना में अब अंकित सोनी संभालेंगे क...
मध्यरात्रि आदेश से उड़े एसपी के पंख, polémica बयान ने मचाई हलचल – गुना में अब अंकित सोनी संभालेंगे कमान
Guna, MP

हनुमान जयंती के जुलूस को लेकर आए विवाद ने गुना के पुलिस कप्तान संजय कुमार सिन्हा की कुर्सी उखाड़ दी। आधी रात जारी तबादला आदेश के बाद अब 2007 बैच के आईपीएस अंकित सोनी को नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
क्या था मामला?
हनुमान जयंती के दिन कर्नलगंज इलाके में जुलूस निकाला गया। मुस्लिम बहुल इलाका होते हुए भी पुलिस ने इजाज़त का मुद्दा उठाया। एसपी सिन्हा ने बयान दिया, “जुलूस की कोई वैध परमिशन नहीं थी” और “कोई पथराव ही नहीं हुआ” – यह दोहरा संदेश हिंदू संगठनों में विरोध की चिंगारी बन गया।
एफआईआर और हाईकमान तक पहुंचा विवाद
देर से सुलगते इस विवाद पर पुलिस ने दो दिन बाद 14 हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंगा भड़काने और शांतिभंग की धाराओं में मुकदमें दर्ज किए। इस कार्रवाई में पार्षद गब्बर कुशवाह को मुख्य आरोपी बनाया गया। हाईकमान में गहमागहमी बढ़ी तो सिन्हा को पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) तलब कर लिया गया और उनका तबादला तय हो गया।
नया कप्तान, नई उम्मीद:
“अंकित सोनी की नियुक्ति से गुना में कानून-व्यवस्था को बल मिलेगा,”– यह भरोसा पुलिस महकमे में जताया जा रहा है।
अंकित सोनी का संदेश
नए पुलिस कप्तान सोनी ने पदभार ग्रहण के बाद कहा,
“गुना की जनता को सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाना मेरा लक्ष्य है। आपसी सौहार्द और संवेदनशीलता के साथ सभी समुदायों का सहयोग सुनिश्चित करेंगे।”