- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में शिर्डी से लौटे किसान की मौत: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान गई, सिर पर लगी थ...
बालाघाट में शिर्डी से लौटे किसान की मौत: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान गई, सिर पर लगी थी गंभीर चोट
Balaghat, MP

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय किसान की मौत हो गई।
मृतक की पहचान योगेश्वर बरले (निवासी धानीटोला बुदबुदा) के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह ससुराल लौटते समय ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क पर गिर पड़ा और सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल हो गया।
ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, सिर पर आई गहरी चोट
जानकारी के मुताबिक योगेश्वर मंगलवार को अपने परिजनों के साथ शिर्डी यात्रा से लौटा था। उसने अपने परिवार को साकड़ी स्थित ससुराल में छोड़ा और किसी कार्य से वारासिवनी गया था। लौटते समय रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर सिर के बल गिरा और लहूलुहान हो गया।
अस्पताल में दम तोड़ा, रात में नहीं हो सका पोस्टमार्टम
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल योगेश्वर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका। बुधवार को पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजी जाएगी और घटना की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर और उसके चालक की पहचान में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर मामला दुर्घटना से मौत के रूप में दर्ज किया गया है।