- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 18 जिलों में मूसलधार बारिश: अगले 4 दिन तक एक्टिव रहेगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 18 जिलों में मूसलधार बारिश: अगले 4 दिन तक एक्टिव रहेगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। बुधवार सुबह से राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। अवधपुरी, सलैया, अयोध्यानगर, कोलार और होशंगाबाद रोड जैसे क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 4 दिनों तक यह सिस्टम और भी स्ट्रॉन्ग होगा, जिसकी पीक एक्टिविटी 5 जुलाई को देखी जाएगी।
8 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट
इन जिलों में 24 घंटे के भीतर 200 मिमी (8 इंच) तक बारिश होने की संभावना जताई गई है:
-
नीमच
-
मंदसौर
-
रतलाम
-
सीधी
-
सिंगरौली
-
मंडला
-
डिंडौरी
-
बालाघाट
इन 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना
-
भोपाल
-
उज्जैन
-
आगर-मालवा
-
शाजापुर
-
राजगढ़
-
देवास
-
सीहोर
-
विदिशा
-
रायसेन
-
शिवपुरी
-
निवाड़ी
-
पन्ना
-
सतना
-
रीवा
-
मऊगंज
-
मैहर
-
शहडोल
-
अनूपपुर
इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित कई अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम की यह स्थिति क्यों बनी?
मौसम विभाग ने बताया है कि एक मानसून ट्रफ लाइन इस समय मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। इसके साथ-साथ एक लो प्रेशर एरिया और एक अन्य ट्रफ लाइन भी सक्रिय हैं।
इनकी संयुक्त सक्रियता के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल घिरे हुए हैं, तेज बारिश के दौर चल रहे हैं और गरज-चमक के साथ हवाएं भी चल रही हैं।
5 जुलाई को यह सिस्टम अपने चरम पर होगा और प्रदेश के 48 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी भोपाल में जलजमाव की स्थिति
-
सुबह 6 बजे से तेज बारिश शुरू हुई
-
सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक धीमा पड़ा
-
स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को दिक्कत
-
सलैया, अवधपुरी, कोलार और बैरागढ़ जैसे क्षेत्रों में जलभराव