- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी: सेंसेक्स 230 अंक फिसलने के बाद मामूली बढ़त में
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी: सेंसेक्स 230 अंक फिसलने के बाद मामूली बढ़त में
Business

मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में निवेशकों ने सावधानी भरा रुख अपनाया। दिन के उच्चतम स्तर से सेंसेक्स करीब 230 अंक फिसलने के बाद 83,650 के आसपास 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 20 अंकों की तेजी के साथ 25,530 के स्तर पर है।
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
-
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही।
-
एशियन पेंट्स और BEL में लगभग 2% की बढ़त देखी गई।
-
वहीं, एक्सिस बैंक और ट्रेंट में लगभग 1% की गिरावट दर्ज की गई।
-
निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी, जबकि अन्य 25 में गिरावट रही।
NSE के सभी सेक्टर लाल निशान में
NSE के आईटी, रियल एस्टेट, ऑटो, बैंकिंग और हेल्थकेयर जैसे प्रमुख सेक्टर्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। यह संकेत है कि व्यापक बाजार में अभी तक स्थायित्व नहीं है।
ग्लोबल मार्केट से मिली मिली-जुली दिशा
-
जापान का निक्केई 1.00% चढ़कर 40,082 पर बंद हुआ।
-
कोरिया का कोस्पी 1.60% की मजबूती के साथ 3,121 पर बंद हुआ।
-
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.87% गिरा और 24,072 पर बंद हुआ।
-
चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली उतार-चढ़ाव के बाद 3,444 पर बंद हुआ।
-
अमेरिकी बाजारों में 30 जून को डाउ जोन्स में 0.63%, नैस्डेक में 0.47% और S&P 500 में 0.52% की बढ़त दर्ज हुई।
निवेशकों की चाल: जून में घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदी
-
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 30 जून को ₹831.50 करोड़ के शेयर्स बेचे।
-
घरेलू निवेशकों (DIIs) ने उसी दिन ₹3,497.44 करोड़ की खरीदारी की।
-
जून में FIIs की कुल नेट खरीदारी ₹7,488.98 करोड़, जबकि DIIs की ₹72,673.91 करोड़ रही।
-
मई में FIIs की नेट खरीदारी ₹11,773.25 करोड़, और DIIs की ₹67,642.34 करोड़ थी।