- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी में थमा तेज बारिश का दौर: 3 अगस्त तक कमजोर रहेगा सिस्टम
एमपी में थमा तेज बारिश का दौर: 3 अगस्त तक कमजोर रहेगा सिस्टम
BHOPAL, MP
.jpeg)
मध्यप्रदेश में लगातार जारी मूसलाधार बारिश का सिलसिला फिलहाल थम गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त तक बारिश का सिस्टम कमजोर बना रहेगा, हालांकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। राज्य के 12 जिलों में बारिश के आसार हैं और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
4 अगस्त से फिर बरसेगा आसमान, नया सिस्टम होगा एक्टिव
अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन 4 से 6 अगस्त के बीच एक बार फिर मजबूत सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर लौट सकता है। इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
-
येलो अलर्ट जारी: राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच
-
भारी बारिश की चेतावनी: छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी
अब तक कितनी बारिश हुई?
गुरुवार को प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इसमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, सीहोर, देवास और शाजापुर शामिल हैं।
अब तक प्रदेश में औसतन 28 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 17.6 इंच होती है। यानी प्रदेश में 10.5 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि पूरे मानसून सीजन में सामान्य औसत 37 इंच होती है।
इन 10 जिलों में बारिश का कोटा हुआ पूरा
राज्य के 10 जिलों — ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का वार्षिक कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। यहां सामान्य से 50% ज्यादा पानी गिर चुका है।
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि इंदौर में सबसे कम।