- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- UPSC रिजल्ट 2024: इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक,प्रदेश के युवाओं की बड़ी सफलता
UPSC रिजल्ट 2024: इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक,प्रदेश के युवाओं की बड़ी सफलता
Bhopal

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस वर्ष मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंकर्स की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
भोपाल के रोमिल द्विवेदी को 27वीं और क्षितिज आदित्य शर्मा को 58वीं रैंक प्राप्त हुई है, वहीं इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वीं रैंक हासिल की है। इस बार यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर टॉप किया है।
आईएएस बनने का सपना साकार कर रहे हैं मध्यप्रदेश के युवा
भोपाल निवासी रोमिल द्विवेदी, सहकारिता विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत के.के. द्विवेदी के पुत्र हैं। इससे पहले उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में हो चुका था, लेकिन उन्होंने फिर प्रयास कर इस बार आईएएस बनने का सपना साकार किया है। वहीं भोपाल के ही क्षितिज आदित्य शर्मा ने भी अपने पूर्व IRS चयन को पीछे छोड़ते हुए इस बार 58वीं रैंक के साथ IAS बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। क्षितिज के परिवार में इस सफलता से बेहद खुशी का माहौल है। उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया। इसी तरह, इंदौर के योगेश राजपूत ने भी 540वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
IAS और IPS के लिए कुल 300 पद
इस वर्ष UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 180 पदों पर IAS और 150 पदों पर IPS अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आरक्षण के तहत इन पदों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें अनारक्षित, SC, ST, OBC और EWS शामिल हैं।
UPSC 2024 के टॉप 10 टॉपर्स की सूची
-
शक्ति दुबे
-
हर्षिता गोयल
-
डोंगरे अर्चित पराग
-
शाह मार्गी चिराग
-
आकाश गर्ग
-
कोमल पुनिया
-
आयुषी बंसल
-
राज कृष्ण झा
-
आदित्य विक्रम अग्रवाल
-
मयंक त्रिपाठी
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V