- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में मंत्री विजय शाह के बंगले की ओर बढ़ीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका
भोपाल में मंत्री विजय शाह के बंगले की ओर बढ़ीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका
Bhopal, MP

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स क्षेत्र में रोक लिया। ये कार्यकर्ता विजय शाह के सरकारी बंगले की ओर कूच कर रही थीं और सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के समर्थन में नारेबाजी कर रही थीं।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर जैसे ही बंगले की ओर बढ़ीं, पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बंगले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि प्रदर्शनकारी भीतर न पहुंच सकें।
विपक्ष ने किया राज्यपाल से मिलने का ऐलान
इधर, मामले को लेकर राजनीतिक तापमान भी चढ़ता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घोषणा की है कि कांग्रेस के विधायक शनिवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात करेंगे और मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। सिंघार ने कहा कि इस तरह के असंवेदनशील और अपमानजनक बयान देने वाले मंत्री का पद पर बने रहना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।
सुप्रीम कोर्ट में पेशी की चेतावनी
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि यदि विजय शाह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कोई अपील करते हैं और सुनवाई होती है, तो वे स्वयं कपिल सिब्बल, इंदिरा जयसिंह और केटीएस तुलसी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अदालत में खड़े होंगे। तन्खा ने इसे महिला गरिमा और सैनिक सम्मान का मुद्दा बताया।