- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- CUET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, एनटीए की वेबसाइट से ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
CUET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, एनटीए की वेबसाइट से ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Jagran Desk
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 में भाग लेने वाले लाखों विद्यार्थियों के इंतजार को आज विराम मिल गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है, जिसे परीक्षार्थी cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 13.54 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। सफल छात्र देशभर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे।
स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
-
सबसे पहले NTA की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
-
अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
-
सबमिट करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
स्कोरकार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर लें।
इस बार परीक्षा में क्या था खास?
-
CBT मोड में परीक्षा: CUET UG 2025 को इस बार हाइब्रिड की जगह पूरी तरह कंप्यूटर मोड में आयोजित किया गया।
-
फाइनल आंसर की 1 जुलाई को जारी हुई, जिसमें से 27 प्रश्नों को हटा दिया गया था।
-
प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी, जिस पर छात्र 20 जून तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे।
-
कुल 13.54 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 7.17 लाख पुरुष, 6.30 लाख महिला और 7 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स थे।