- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर के विजय नगर में सड़क धंसी: नर्मदा पाइप लाइन फटने से हादसा, 15 फीट गहरा गड्ढा; नगर निगम ने दिए
इंदौर के विजय नगर में सड़क धंसी: नर्मदा पाइप लाइन फटने से हादसा, 15 फीट गहरा गड्ढा; नगर निगम ने दिए जांच के आदेश
Indore, MP

शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक विजय नगर में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया, जब मेघदूत गार्डन के सामने स्कीम नंबर 54 की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा अचानक 15 फीट तक धंस गया। राहत की बात रही कि हादसे के समय वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था।
पाइप लाइन फटने से धंसी सड़क
नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में नर्मदा पाइप लाइन फटने के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने की बात सामने आई है, जिससे यह गहरा और चौड़ा गड्ढा बना। सड़क की सतह पर हल्का रिसाव पहले से दिख रहा था, लेकिन शाम होते-होते वहां खतरनाक गड्ढा बन गया।
ट्रैफिक रोका गया, जांच शुरू
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर सड़क से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। शनिवार सुबह तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
नगर निगम ने पूरे क्षेत्र की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और भी इस तरह का खतरा तो नहीं है।
बीस-तीस साल पुरानी है यह सड़क
स्थानीय रहवासियों के अनुसार यह सड़क करीब 20-30 साल पुरानी डामर की है और बीते कुछ दिनों से यहां पानी का रिसाव देखा जा रहा था।
राठौर ने बताया कि सड़क के नीचे री-यूज़ वाटर लाइन में लीकेज के चलते पहले छोटा गड्ढा बना था, जो बाद में बड़ा हो गया।