पाकिस्तानी महिला ने भारत में बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा भारती'

JAGRAN DESK

नवजात बच्ची के पिता खानू ने कहा- हम भाग्यशाली हैं कि लड़की का जन्म भारत में हुआ.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मानवीय संवेदनाओं का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संगर गांव से आए 49 हिंदू तीर्थयात्रियों के एक जत्थे में शामिल गर्भवती महिला ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय धरती पर कदम रखते ही एक बच्ची को जन्म दिया. इस घटना ने न केवल जत्थे में खुशी की लहर दौड़ा दी, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच इंसानियत के रिश्ते को भी मजबूत किया.

गुरुवार देर रात वाघा बॉर्डर पर पहुंचे इस जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. गर्भवती महिला माया को भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए, एक स्थानीय ढाबा मालिक की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में माया ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

नवजात बच्ची के पिता खानू ने बताया कि वे 25 दिन के वीजा पर भारत घूमने आए थे. उनका इरादा हरिद्वार जाने का था, लेकिन सीमा पर ही उनकी पत्नी को दर्द होने लगा. उन्होंने BSF और ढाबा मालिक का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मदद के बिना यह संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, "हमारी BSF और अन्य लोगों ने अस्पताल में भी खूब मदद की. मेरी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. हम सभी बेहद खुश हैं कि बच्ची का जन्म भारत में हुआ, हमने उसका नाम गंगा भारती रखा है."

खानू ने बताया कि गंगा भारती से पहले उनके सात बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और पांच बेटियां हैं. उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी भी कर दी है. अब उनके परिवार में कुल आठ बच्चे हैं.

"भारत में ही रहना चाहते हैं"
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए खानू के परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वे भारत घूमने आए हैं और यहां का अनुभव बेहद सुखद है. एक रिश्तेदार ने कहा, "हम बहुत खुश हैं. हम भाग्यशाली हैं कि लड़की का जन्म भारत में हुआ. हम भारत में ही रहना चाहते हैं. भारत बहुत अच्छा देश है. यहां के लोगों ने हमें बहुत प्यार और समर्थन दिया है."

ढाबा मालिक की दरियादिली
इस पूरे घटनाक्रम में अटारी गांव के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक रिंकू की भूमिका सराहनीय रही. उन्होंने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए माया को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने अस्पताल में भी माया और उसके परिवार की देखभाल की. रिंकू ने बताया कि मां, पिता और बच्चा तीनों स्वस्थ हैं.

खबरें और भी हैं

त्योहारी सीजन से पहले सोना और चांदी ने किया धमाका, कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं

#Draft: Add Your Title

#Draft: Add Your Title

टाप न्यूज

त्योहारी सीजन से पहले सोना और चांदी ने किया धमाका, कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं

सोमवार को बहुमूल्य धातुओं के बाजार में ऐतिहासिक उछाल देखा गया, जब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी...
बिजनेस 
त्योहारी सीजन से पहले सोना और चांदी ने किया धमाका, कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं

यूजीसी ने मध्यप्रदेश के 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया, वेबसाइट और दस्तावेज अपडेट न करने पर चेतावनी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मध्यप्रदेश के 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर की श्रेणी में शामिल कर लिया है।
देश विदेश 
यूजीसी ने मध्यप्रदेश के 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया, वेबसाइट और दस्तावेज अपडेट न करने पर चेतावनी

#Draft: Add Your Title

मैहर में रविवार रात एक 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका सचि मिश्रा मैहर...
मध्य प्रदेश 
#Draft: Add Your Title

भोपाल का नवरात्रि धमाका: तीन दिन का जागरण गरबा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

ढोल-नगाड़ों की गूंज, डांडिया की थाप और गरबा की उल्लासभरी ऊर्जा ने भोपाल को तीन दिनों तक उत्सवमय बना दिया।...
जागरण इवेन्ट  मध्य प्रदेश 
भोपाल का नवरात्रि धमाका: तीन दिन का जागरण गरबा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software