गणतंत्र दिवस 2026: "वन्दे मातरम्" थीम और यूरोपीय संघ मुख्य अतिथि के साथ भव्य समारोह

डिजिटल डेस्क

On

भारत अपने 77वें गणतंत्र दिवस पर इतिहास, तकनीक और वैश्विक कूटनीति का संगम प्रस्तुत करेगा; सैन्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन में कई पहली बार की झलक

भारत इस सोमवार 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मना रहा है। इस वर्ष समारोह की मुख्य थीम "वन्दे मातरम् के 150 वर्ष" है, जो राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही है।

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य नागरिक कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में शामिल होंगे, जिसमें देश की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत का प्रदर्शन होगा।

कौन और कहाँ:
इस परेड में सांस्कृतिक मंत्रालय के 30 ताबूत शामिल होंगे। केंद्रीय ताबूत का शीर्षक है "वन्दे मातरम् के 150 वर्ष", जिसमें स्वतंत्रता संग्राम और तकनीकी प्रगति को दर्शाने वाले दो उप-थीम होंगे।

वैश्विक कूटनीति:
इस बार गणतंत्र दिवस में दो प्रमुख यूरोपीय संघ के नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे—एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन। भारत-ईयू संबंधों को मजबूत करने के लिए यूरोपीय नौसैनिक दल भी परेड में मार्च करेगा।

सैन्य प्रदर्शन:
भारतीय सेना पहली बार फेज्ड बैटल एरे प्रारूप पेश करेगी। इसमें भैरव लाइट कमांडो बटालियन, "सूर्यास्त्र" यूनिवर्सल रॉकेट लांचर और "शक्तिबाण" तोपखाने की प्रदर्शन इकाइयाँ शामिल हैं। साथ ही, ज़ान्सकार पोनी, बक्टेरियन ऊँट और सेना के कुत्ते दल को पहली बार परेड में दिखाया जाएगा। 29 विमानों की फ्लायपास्ट इस भव्य कार्यक्रम का समापन करेगी।

क्यों विशेष:
गणतंत्र दिवस 2026 केवल भव्यता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह भारत की संवैधानिक मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता और समानता—का संदेश भी देता है। आम नागरिकों के लिए "वीआईपी-मुक्त" व्यवस्था अपनाई गई है और 10,000 विशेष अतिथियों को आम क्षेत्रों जैसे किसान और स्टार्टअप प्रतिनिधियों के रूप में आमंत्रित किया गया है।

भविष्य की दिशा:
इस वर्ष के आयोजन से यह संदेश मिलता है कि भारत अपने अतीत पर गर्व करता है और भविष्य में आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से सशक्त और वैश्विक सहयोग के लिए तैयार है।

------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

टाप न्यूज

भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

गुवाहाटी में हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना, अक्षर पटेल और बुमराह की वापसी पर नजर
स्पोर्ट्स 
भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खेलकर हासिल कर सकता है लगातार पांचवीं सीरीज जीत

पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

मार्श की 44 रन की पारी और रिचर्डसन के 3 विकेट से तय हुआ खिताबी मुकाबला
स्पोर्ट्स 
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार BBL खिताब जीता: सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

बदमाशों ने बिना नंबर की गाड़ियों से रोका रास्ता, हमला कर फरार हुए
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में हिस्ट्रीशीटर पर बेरहमी हमला: सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर तोड़े गए, कार में तोड़फोड़

“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल ने बंदियों से किया आत्म-परिवर्तन और नव-निर्माण का आह्वान, केन्द्रीय जेल भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
“मन की बात”: बंदियों के लिए आशा, विश्वास और आत्मबल जगाने वाला राष्ट्रीय अभियान – राज्यपाल श्री पटेल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.