- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने की की मांग, बोले- बाइलेटरल सीरीज को खत्म किया जाए
अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने की की मांग, बोले- बाइलेटरल सीरीज को खत्म किया जाए
Sports

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों को लेकर विवाद फिर से गर्मा गया है। पाकिस्तान से पहलगाम हमले के बाद शाहिद अफरीदी के बेतुके और विवादित बयानों के बीच भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से अपने क्रिकेट संबंधों को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए।
अजहरुद्दीन का ये बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर लगातार विवादित बयान दिए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि सिर्फ बाइलेटरल सीरीज ही नहीं, बल्कि भारत को ICC और ACC जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संगठनों में भी पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए।
पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के संबंध पूरी तरह से खत्म कर देने चाहिए। उनका कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को कड़ा रुख अपनाना चाहिए, और पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के क्रिकेट संबंध नहीं होने चाहिए।
इससे पहले, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी भी भारत-पाक क्रिकेट संबंधों को खत्म करने की बात कर चुके हैं। गांगुली ने कहा था कि आतंकवाद को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, और पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने की आवश्यकता है।
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पहलगाम हमले के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। राजीव शुक्ला ने कहा था कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, ICC इवेंट्स में दोनों टीमों को एक साथ खेलने के मामले में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।