- Hindi News
- बालीवुड
- ऋतिक रोशन का 52वां जन्मदिन बना खास: यॉट पार्टी में साथ दिखीं सुजैन खान और सबा आजाद, बेटे भी रहे मौजू...
ऋतिक रोशन का 52वां जन्मदिन बना खास: यॉट पार्टी में साथ दिखीं सुजैन खान और सबा आजाद, बेटे भी रहे मौजूद
बॉलीवुड न्यूज
परिवार और दोस्तों के बीच समुद्र में जश्न, सोशल मीडिया पर ऋतिक ने जताया आभार; निजी रिश्तों की परिपक्व तस्वीर आई सामने
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपना 52वां जन्मदिन इस बार पारिवारिक गर्मजोशी और दोस्ती की सहजता के साथ मनाया। सोमवार को अभिनेता ने समुद्र में एक यॉट पर अपने करीबी लोगों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही चर्चा में आ गईं। खास बात यह रही कि इस सेलिब्रेशन में ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान और मौजूदा पार्टनर सबा आजाद एक साथ नजर आईं। दोनों ने न केवल साथ पोज दिए, बल्कि पूरे कार्यक्रम के दौरान सहज और मित्रवत माहौल में दिखीं।
ऋतिक की इस बर्थडे पार्टी में उनके दोनों बेटे रेहान और हृदान भी मौजूद थे। परिवार की मौजूदगी ने इस जश्न को और निजी बना दिया। तस्वीरों में ऋतिक अपने बच्चों, दोस्तों और करीबियों के बीच मुस्कुराते नजर आए। यॉट पर मौजूद मेहमानों में कुछ पुराने दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीबी चेहरे भी शामिल थे, जिन्होंने तालियों और शुभकामनाओं के साथ अभिनेता का जन्मदिन मनाया।
जन्मदिन के बाद ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने परिवार, दोस्तों और फैंस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें मिले हर संदेश, कॉल और शुभकामना उनके लिए मायने रखती है। ऋतिक ने लिखा कि इस दुनिया में अपने लोगों के साथ एक ही समय और जगह साझा करना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। यह संदेश उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हुआ।
वहीं, सबा आजाद ने भी ऋतिक के जन्मदिन पर एक निजी और भावनात्मक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अभिनेता के लिए खुशियों, सुकून और संतुलित जीवन की कामना की और खुले तौर पर अपने प्यार का इजहार किया। सबा का यह संदेश भी सोशल मीडिया पर खूब साझा किया गया और फैंस ने दोनों की बॉन्डिंग की सराहना की।
सुजैन खान की मौजूदगी और सबा आजाद के साथ उनकी सहजता ने एक बार फिर यह दिखाया कि निजी रिश्ते समय के साथ परिपक्व हो सकते हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और प्रशंसकों ने इसे ‘मॉडर्न फैमिली बॉन्डिंग’ की सकारात्मक मिसाल बताया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि यह तस्वीरें बच्चों के लिए स्वस्थ पारिवारिक माहौल का संकेत देती हैं।
काम के मोर्चे पर ऋतिक रोशन हाल ही में अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में रहे हैं, जो एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म रही। अभिनय के साथ-साथ फिटनेस और निजी जीवन को संतुलन में रखने वाले ऋतिक का यह जन्मदिन सेलिब्रेशन भी उसी सोच को दर्शाता है—जहां रिश्तों में कड़वाहट नहीं, बल्कि समझ और सम्मान नजर आता है।
-----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
