- Hindi News
- बालीवुड
- हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की बॉलीवुड में एंट्री की चाहत, शाहरुख खान से की फिल्म में लेने की अपील
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की बॉलीवुड में एंट्री की चाहत, शाहरुख खान से की फिल्म में लेने की अपील
बालीवुड न्यूज़
दुबई में इवेंट के दौरान बोले ऑस्कर विजेता अभिनेता— भारतीय सिनेमा से खास जुड़ाव, पहले सलमान और अमिताभ से भी हो चुकी है बातचीत
हॉलीवुड के ऑस्कर विजेता अभिनेता विल स्मिथ ने पहली बार खुले मंच से बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय सिनेमा, खासकर शाहरुख खान की लोकप्रियता और स्टारडम से वह खासे प्रभावित हैं और चाहते हैं कि उन्हें किसी हिंदी फिल्म में काम करने का अवसर मिले।
दरअसल, विल स्मिथ हाल ही में दुबई में अपने नेशनल जियोग्राफी शो ‘पोल टू पोल विद विल स्मिथ’ के मिडिल ईस्ट प्रीमियर में पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं।
सलमान और अमिताभ से हो चुकी है बातचीत
गल्फ न्यूज से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कभी हिंदी फिल्म में नजर आ सकते हैं, तो विल स्मिथ ने बताया कि बीते वर्षों में उन्होंने सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ संभावित प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की थी। हालांकि, ये बातचीत किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी।
विल ने कहा,
“सलमान के साथ कई विषयों पर बातचीत हुई थी। अमिताभ बच्चन के साथ भी कुछ करने की कोशिश की थी। उन्होंने मजाक में कहा था कि मैं ‘बिग डब्ल्यू’ बन सकता हूं। आइडिया अच्छे थे, लेकिन बातें आगे नहीं बढ़ पाईं।”
शाहरुख खान को बताया बॉलीवुड का असली किंग
इस बातचीत के दौरान विल स्मिथ ने हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की बादशाहत को स्वीकारते हुए साफ शब्दों में कहा कि वह सुपरस्टार के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा,
“मैं चाहता हूं कि शाहरुख मुझे अपनी किसी फिल्म में लें। क्या कहते हो शाहरुख?”
उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड के संभावित क्रॉसओवर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
‘पोल टू पोल विद विल स्मिथ’ में दिखेगा रोमांच
विल स्मिथ का नया शो ‘पोल टू पोल’ उनके 100 दिनों के रोमांचक सफर पर आधारित है, जिसमें वह सातों महाद्वीपों की यात्रा करते नजर आएंगे। इस दौरान वे साउथ पोल पर स्कीइंग, नॉर्थ पोल की बर्फ के नीचे गोता लगाने, खतरनाक जानवरों से सामना करने और ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने जैसी असाधारण चुनौतियों का सामना करते दिखेंगे।
ऑस्कर जीत चुके हैं विल स्मिथ
विल स्मिथ को वर्ष 2022 में फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। इससे पहले वे कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
बॉलीवुड से पुराना नाता
गौरतलब है कि विल स्मिथ साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के एक गाने में कैमियो कर चुके हैं, जहां उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ डांस भी किया था। इसके अलावा, कुछ समय पहले ऐसी चर्चाएं भी थीं कि वे सलमान खान के साथ एटली की एक फिल्म में नजर आ सकते हैं, लेकिन वह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया।
------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
