- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- 16 से 18 जनवरी तक ‘कहानियों का गाँव’ बनेगा भोपाल, सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग...
16 से 18 जनवरी तक ‘कहानियों का गाँव’ बनेगा भोपाल, सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल
भोपाल (म.प्र.)
देश–विदेश के कथावाचक, कलाकार और विचारक होंगे शामिल, 50 से अधिक सेशन्स और 7 थीम-आधारित ज़ोन्स में सजेगा तीन दिवसीय Bhopal Story Fest
भोपाल एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। 16 से 18 जनवरी 2026 तक शहर में सजेगा “कहानियों का गाँव (Story Village)”, जहाँ देश–विदेश से आए कथावाचक, कलाकार, लेखक और विचारक मिलकर रचेंगे सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल।
भारत स्टोरीटेलर्स और प्रिस्टीन एक्सपीरियंस के सहयोग से आयोजित यह तीन दिवसीय महोत्सव, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत Bhopal Story Fest के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन कहानी कहने की भारतीय परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की एक सशक्त पहल है।
इस भव्य फेस्टिवल में 50+ से अधिक सेशन्स, 7 भव्य थीम-आधारित ज़ोन, तथा बच्चों, युवाओं, प्रोफेशनल्स और परिवारों के लिए अलग-अलग अनुभव देखने को मिलेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव में हजारों प्रतिभागियों की भागीदारी अपेक्षित है।
कहानियों का गाँव – एक ग्लोबल अनुभव
यह फेस्टिवल केवल कहानियाँ सुनने का मंच नहीं है, बल्कि एक इंटरनेशनल कल्चरल एक्सपीरियंस है। यहाँ लोककथाएँ, पौराणिक और ऐतिहासिक कथाएँ, बिज़नेस और डेटा स्टोरीटेलिंग, म्यूज़िकल और आर्ट-बेस्ड नैरेटिव्स, साथ ही एस्ट्रोनॉमिकल और AI स्टोरीटेलिंग — सभी एक ही गाँव में जीवंत होंगी।
7 ज़ोन, अनगिनत कहानियाँ
फेस्टिवल को सात विशेष ज़ोन्स में विभाजित किया गया है।
Courtyard में उद्घाटन समारोह, म्यूज़िकल और मिथोलॉजिकल स्टोरीटेलिंग होगी।
Story Square (Chaupal) में ओपन माइक, पोएट्री और लाइव म्यूज़िक सेशन होंगे।
Riverside बच्चों के लिए इंटरैक्टिव कहानियों और वर्कशॉप्स को समर्पित रहेगा।
Story Den युवाओं के लिए पब्लिक स्पीकिंग और TED-स्टाइल सेशन्स का केंद्र होगा।
Kahani Talkies में फ़िल्म स्क्रीनिंग, एस्ट्रोनॉमी और AI स्टोरीटेलिंग देखने को मिलेगी।
Tattva प्रोफेशनल्स के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल और बिज़नेस स्टोरीटेलिंग वर्कशॉप्स का मंच बनेगा।
वहीं Art Grove में पेंटिंग, पॉटरी और लाइव आर्ट एक्सपीरियंस आयोजित किए जाएंगे।
भोपाल बनेगा स्टोरीटेलिंग का ग्लोबल हब
आयोजकों का कहना है कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य भोपाल को केवल भारत के स्टोरीटेलिंग मैप पर ही नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल क्रिएटिव डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।“कहानियाँ जब सही जगह पाती हैं, तो सिर्फ़ सुनी नहीं जातीं — इतिहास बनती हैं। और अब वही इतिहास भोपाल में रचा जाएगा।
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
