- Hindi News
- बालीवुड
- लंदन में फैन पर भड़के अक्षय कुमार, बिना अनुमति वीडियो बना रहा था युवक
लंदन में फैन पर भड़के अक्षय कुमार, बिना अनुमति वीडियो बना रहा था युवक
Bollywod
1.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार संग लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन एक घटना के चलते वे सोशल मीडिया पर फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, लंदन की सड़कों पर टहलते समय एक फैन ने अक्षय की बिना इजाजत वीडियो रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी, जिससे अभिनेता नाराज हो गए।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार अपने सामान्य अंदाज़ में टहल रहे थे, तभी एक युवक चुपके से उनका वीडियो बना रहा था। जैसे ही अक्षय की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने सीधे उसके पास जाकर उसका फोन छीनने की कोशिश की और नाराज़गी जाहिर की। हालांकि बाद में मामला संभालते हुए उन्होंने उसी फैन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई, जिससे यह साबित होता है कि वे अपने चाहने वालों की भावनाओं की कद्र करते हैं।
फैन ने खुद किया वीडियो शेयर, लिखा- ‘अक्षय ने मुझे गुस्से से छुआ, यादगार अनुभव था’
जिस फैन से अक्षय नाराज़ हुए थे, उसने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो हैरी नामक प्रोफाइल से शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया –
“जिस तरह उन्होंने मेरा फोन छीनने की कोशिश की, वह गुस्से भरा लेकिन यादगार अनुभव था। अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार से इतने करीब से मुलाकात करना वाकई खास रहा।”
कैजुअल लुक में छा गए ‘खिलाड़ी कुमार’
वीडियो में अक्षय कुमार का लुक भी चर्चा का विषय बन गया। ट्रैक पैंट, टी-शर्ट और कैप में नजर आ रहे अक्षय को फैंस ने "बॉलीवुड का असली शेर" बताया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि
“इस उम्र में भी बिना VFX या मेकअप के ऐसा नेचुरल और दमदार लुक सिर्फ अक्षय कुमार के पास है।”
हाल में 'हेरा फेरी 3' को लेकर थे चर्चा में
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। उनके फैंस उन्हें एक बार फिर रज्जो के अंदाज़ में देखने को बेताब हैं। अब लंदन वाली इस घटना ने एक बार फिर उन्हें ट्रेंड में ला दिया है।