- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान बना काल: एक युवक की डूबने से मौत, दूसरा बचा; सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं
ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान बना काल: एक युवक की डूबने से मौत, दूसरा बचा; सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप
Khandwa, MP
1.jpg)
सावन के दूसरे सोमवार को ओंकारेश्वर के गौमुख घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी में स्नान करते समय दो श्रद्धालु युवक गहरे पानी में डूब गए।
एसडीईआरएफ की त्वरित कार्रवाई से चित्तौड़ निवासी विशाल को बचा लिया गया, लेकिन नीमच के पंकज (26 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई।
हादसा सुबह 11 बजे, घाट पर मौजूद था भारी जनसमूह
हादसा सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हुआ जब पंकज और विशाल अपने परिवार के साथ गौमुख घाट पर स्नान कर रहे थे। नहाते वक्त दोनों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए। घाट पर पहले से मौजूद एसडीईआरएफ टीम ने फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पंकज को नहीं बचा पाए, परिवार बेसुध
रेस्क्यू टीम ने विशाल को सही समय पर बाहर निकाल लिया, लेकिन पंकज को जब तक निकाला गया, तब तक देर हो चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पंकज के परिजनों की चीख-पुकार मच गई, महिलाएं बेसुध हो गईं।
लगातार हादसे, लेकिन सुधार नहीं
ओंकारेश्वर घाटों पर डूबने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। 16 जुलाई को इंदौर से आए दो सगे भाई डूब गए थे, जिनके शव तीन दिन बाद मिले थे। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था लचर, घाटों पर न रेलिंग न संकेतक
घाटों पर न तो सुरक्षा रेलिंग है और न ही गहराई बताने वाले स्पष्ट संकेतक। केवल कुछ चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिनका असर न के बराबर है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु मांग कर रहे हैं कि घाटों पर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था, लाइफ गार्ड्स और बैरिकेड्स अनिवार्य किए जाएं।