- Hindi News
- बालीवुड
- FA9LA के सिंगर फ्लिपराची का भारत दौरा तय: बेंगलुरु से होगी लाइव शोज की शुरुआत
FA9LA के सिंगर फ्लिपराची का भारत दौरा तय: बेंगलुरु से होगी लाइव शोज की शुरुआत
बॉलीवुड न्यूज
‘धुरंधर’ के सुपरहिट ट्रैक से पहचान बनाने वाले बहरीन के रैपर पहली बार भारतीय मंच पर, मार्च से शुरू होंगे कॉन्सर्ट
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ के चर्चित गाने FA9LA से अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करने वाले बहरीन के रैपर और सिंगर फ्लिपराची भारत आ रहे हैं। फिल्म के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुके इस गाने के बाद अब भारतीय दर्शकों को फ्लिपराची को लाइव सुनने का मौका मिलेगा। कलाकार ने अपने इंडिया टूर की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसकी शुरुआत मार्च 2026 में बेंगलुरु से होगी।
यह दौरा ऐसे समय में सामने आया है, जब धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन कर चुकी है और FA9LA देश-विदेश में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लगातार सुना जा रहा है। गाने को खास पहचान अभिनेता अक्षय खन्ना के डांस सीक्वेंस से मिली, जिसे उन्होंने स्वयं कोरियोग्राफ किया था। इसी वजह से यह ट्रैक रील्स और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हुआ।
कब और कहां होगा पहला शो
फ्लिपराची का पहला भारतीय लाइव कॉन्सर्ट 14 मार्च 2026 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। कलाकार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह उनका भारत में पहला आधिकारिक लाइव परफॉर्मेंस होगा। पोस्ट में उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में अन्य शहरों की तारीखें भी घोषित की जाएंगी।
भारत से जुड़ाव और बढ़ती लोकप्रियता
फ्लिपराची ने हाल ही में दिए गए एक बयान में कहा था कि FA9LA की सफलता ने उनके करियर की दिशा बदल दी है। उनके अनुसार, भारतीय दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया अप्रत्याशित रही और यही वजह है कि उन्होंने भारत को अपने पहले एशियाई टूर के लिए चुना। मिडिल ईस्ट के हिप-हॉप सीन से निकलकर भारतीय फिल्म संगीत का हिस्सा बनना उनके लिए एक नया अनुभव रहा है।
फिल्म की सफलता का असर
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कमाई की है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसी सफलता का सीधा असर इसके म्यूजिक पर भी देखने को मिला, खासतौर पर FA9LA पर।
-------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
