- Hindi News
- बालीवुड
- भीड़ में घिरीं जैकलीन और अवनीत, रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव ने संभाला मोर्चा
भीड़ में घिरीं जैकलीन और अवनीत, रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव ने संभाला मोर्चा
Bollywood NEWS
1.jpg)
गणेश उत्सव पर बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर लालबागचा राजा पंडाल में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। लेकिन इस दौरान पंडाल में मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्थिति थोड़ी अफरा-तफरी भरी हो गई थी।
अवनीत का हाथ थामे दिखे राघव
वीडियो में अवनीत अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। भीड़ बढ़ने पर राघव अवनीत का हाथ थामकर उन्हें संभालते दिखे। इतना ही नहीं, उन्होंने जैकलीन को भी भीड़ से प्रोटेक्ट करने की कोशिश की।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। कई लोगों का कहना है कि ऐसे बड़े इवेंट्स पर सेलिब्रिटीज की सुरक्षा के लिए और पुख्ता इंतज़ाम होने चाहिए।
क्या सच में डेट कर रहे हैं राघव-अवनीत?
बीते कुछ समय से खबरें हैं कि अवनीत और राघव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जैकलीन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
जैकलीन पिछली बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन और दिशा पाटनी जैसे सितारों के साथ दिखाई देंगी। वहीं अवनीत कौर फिलहाल टीवी और डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं।