- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बस्तर में बाढ़: मध्यप्रदेश ने भेजी 5 करोड़ की राहत और जरूरी सामग्री
बस्तर में बाढ़: मध्यप्रदेश ने भेजी 5 करोड़ की राहत और जरूरी सामग्री
Raipur, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आई भीषण बाढ़ से जन-धन की भारी क्षति हुई है। इस कठिन समय में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश ने राहत के लिए हाथ बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पड़ोसी राज्य होने के नाते हरसंभव सहयोग करना हमारा दायित्व है।
मध्यप्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 5 करोड़ रुपये और आवश्यक राहत सामग्री भेजी है। यह सामग्री ट्रेन के माध्यम से बस्तर के प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जाएगी।
मध्यप्रदेश CM का बयान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “दंतेवाड़ा और आसपास के इलाकों में बाढ़ से व्यापक नुकसान हुआ है। ऐसे समय में हमारा कर्तव्य है कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों की मदद करें। हमारी कोशिश है कि त्वरित राहत पहुंचाकर प्रभावित लोगों को संबल दिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में और भी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों का समन्वय और सहानुभूति के साथ काम करना आज की आवश्यकता है।”
छत्तीसगढ़ CM ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मध्यप्रदेश सरकार और CM मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, बल्कि परिवार की तरह जुड़े हैं। इस आपदा की घड़ी में यह सहयोग प्रभावित जनों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।”
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!