- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग में बाप-बेटे ने सरकारी नौकरी को झांसा देकर 70 लाख ठगे
दुर्ग में बाप-बेटे ने सरकारी नौकरी को झांसा देकर 70 लाख ठगे
Durg, CG
.jpg)
दुर्ग जिले में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले बाप-बेटे को अंजोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने चपरासी और बाबू जैसी नौकरी के रेट फिक्स कर रखे थे—चपरासी की नौकरी के लिए 2.5 लाख और बाबू की नौकरी के लिए 4 लाख रुपए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी भेषराम देशमुख (62) और उसके बेटे रविकांत (32) ने बेरोजगारों को मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे वसूले। आरोपियों ने ठगी की रकम से ग्राम कुथरेल में 12 लाख रुपए का प्लॉट खरीदा और बाकी रकम अपने व्यक्तिगत खर्च में लगा दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले दुर्ग के वेटरनरी कॉलेज में कर्मचारी थे और रिटायर होने के बाद लोगों को मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। पीड़ित संतराम देशमुख ने आरोप लगाया कि जून 2022 में उन्होंने बेटे और दामाद की नौकरी के लिए आरोपियों को ढाई-ढाई लाख रुपए दिए, लेकिन नौकरी नहीं लगी।
जांच के दौरान कई अन्य पीड़ितों की जानकारी भी सामने आई। ASP पदमश्री तंवर ने बताया कि आरोपियों ने अब तक 12 लोगों से लगभग 70 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपियों के पास से प्लॉट की रजिस्ट्री, बैंक पासबुक और डायरी जब्त की गई है। इस नेटवर्क का तीसरा आरोपी अरुण मेश्राम अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
बाप-बेटे को दुर्ग के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!