- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शिवपुरी में बेटे और साले ने मिलकर पिता की की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद ही वजह
शिवपुरी में बेटे और साले ने मिलकर पिता की की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद ही वजह
Shivpuri,MP
.jpg)
शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा रविवार को किया गया। आरोप है कि बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की।
2 सितंबर को घनसुन्दर कुशवाह (21) ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता इमरतलाल (50) का शव गोलखांद दरगाह के पास पड़ा है। शुरुआती जांच में घनसुन्दर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और रिश्तेदारों पर शक जताया, लेकिन गहन जांच में उसकी साजिश सामने आई।
एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि एसडीओपी करैरा और थाना प्रभारी की टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के जरिए मामले का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि हत्या में मृतक का बेटा घनसुन्दर और साला अंकित शामिल थे।
अंकित ने मृतक की कमजोरी का फायदा उठाते हुए उसे 20 नाखून वाले कछुए का लालच देकर जंगल बुलाया। वहां शराब पिलाकर नशे में किया गया और घनसुन्दर ने झाड़ियों से निकलकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या अंजाम दी।
हत्या की मुख्य वजह पैतृक जमीन थी। मृतक ने पत्नी के मायके पक्ष को हिस्सेदारी देने से इनकार किया, जबकि बेटा जमीन अपने नाम करना चाहता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और दो बाइकें जब्त की हैं। प्रकरण में धारा 61(2) और 238 बीएनएस जोड़ी गई है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!