- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरा US ओपन खिताब जीता, अनिसिमोवा को हराया
वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरा US ओपन खिताब जीता, अनिसिमोवा को हराया
Sports News
.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क, 6 सितंबर 2025: दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका (27) ने लगातार दूसरा US ओपन खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
शनिवार रात न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7/3) से हराया।
यह आर्यना का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है और इस साल उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल रहा। इसके पहले वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैडिसन कीज और जून में फ्रेंच ओपन में कोको गॉफ से हार चुकी थीं।
सबालेंका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर अपना पहला US ओपन खिताब जीता था। इसके साथ ही, वह सेरेना विलियम्स (2012-14) के बाद पहली महिला बनी जिन्होंने अमेरिकी ओपन में लगातार ट्रॉफी जीती।
अनिसिमोवा के साथ सबालेंका की प्रतिस्पर्धा काफी रोमांचक रही। जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में अनिसिमोवा ने सबालेंका को हराया था। फाइनल से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच नौ मैच हुए, जिनमें अनिसिमोवा ने छह बार जीत हासिल की थी।
रविवार को मेन्स कैटेगरी का फाइनल कार्लोस अल्काराज और जैनिक सिनर के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर टेनिस प्रेमियों में उत्साह की लहर है।
सबालेंका की यह जीत उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन और ग्रैंड स्लैम में दबदबे का सबूत है, जो उन्हें वर्तमान टेनिस की दुनिया में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शुमार करता है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!