- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- हार्ट अटैक से आरक्षक की मौत
हार्ट अटैक से आरक्षक की मौत
Korba, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस विभाग लगातार दुःखद घटनाओं से जूझ रहा है। एमटी शाखा में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र लहरे का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुरेंद्र डीएसपी प्रतिभा मरकाम के ड्राइवर के रूप में भी कार्यरत थे।
सूत्रों के अनुसार, अचानक सुरेंद्र को सीने में दर्द हुआ। उन्हें परिजन और सहयोगी तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की शादी को कुछ ही साल हुए थे और उनके पीछे 8 महीने का बेटा है।
सुरेंद्र का व्यक्तित्व और परिवार
बालको सेक्टर-3 निवासी सुरेंद्र अपने मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों में शोक का माहौल है। अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!