बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे कार्तिक की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने अचानक हलचल तेज कर दी है। बीच पर आराम करते हुए साझा की गई एक तस्वीर के बाद इंटरनेट पर उनके कथित रिश्ते को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर समंदर के सामने रखे बीच बेड की एक झलक साझा की थी। तस्वीर में अभिनेता नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन लोकेशन, सेटअप और माहौल ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया। कुछ ही घंटों में रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म पर दावा किया जाने लगा कि इसी तरह की तस्वीर एक विदेशी युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मौजूद है।
यूजर्स के अनुसार, दोनों तस्वीरों में बीच बेड, तौलिया और बैकग्राउंड लगभग एक जैसे हैं। इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि कार्तिक आर्यन उसी युवती के साथ गोवा में वक्त बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती ग्रीस की रहने वाली है और फिलहाल ब्रिटेन में पढ़ाई कर रही है।
सोशल मीडिया गतिविधियों ने इन अटकलों को और हवा दे दी। कुछ यूजर्स ने यह भी नोटिस किया कि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे, लेकिन चर्चा सामने आने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इस कदम को फैंस संभावित रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं।
चर्चा का एक और पहलू उम्र का अंतर है। बताया जा रहा है कि अभिनेता और युवती के बीच करीब 17 साल का अंतर है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि, न तो कार्तिक आर्यन और न ही संबंधित युवती की ओर से इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन हाल ही में अनन्या पांडे के साथ रिलीज हुई फिल्म में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। इसके बावजूद अभिनेता की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है।
इससे पहले भी कार्तिक का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन हर बार उन्होंने निजी मामलों पर चुप्पी साधे रखी है। फिलहाल गोवा वेकेशन की ये तस्वीरें महज संयोग हैं या किसी नए रिश्ते की शुरुआत—इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
-------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
