- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- एशेज टेस्ट में साझेदारियों का नया अध्याय, सिडनी में मुकाबला निर्णायक मोड़ पर
एशेज टेस्ट में साझेदारियों का नया अध्याय, सिडनी में मुकाबला निर्णायक मोड़ पर
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया की विशाल पहली पारी, इंग्लैंड को बढ़त के बावजूद आखिरी दिन कड़ी चुनौती
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी पांचवें एशेज टेस्ट में चौथे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 567 रन बनाकर न केवल इंग्लैंड पर दबाव बनाया, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पहली बार किसी टेस्ट पारी में सात साझेदारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 518/7 से की थी। स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को लंबी खींचा। स्मिथ ने 138 रन की अहम पारी खेली, जबकि वेबस्टर ने तेज़ी से 71 रन बनाकर योगदान दिया। ट्रैविस हेड की शानदार शतकीय पारी ने टीम को मजबूत आधार दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे, लेकिन जैकब बेथेल ने स्थिति संभाली। उन्होंने टीम के लिए लंबी पारी खेली और नाबाद 142 रन बनाकर अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। बेथेल की स्थिरता ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को उम्मीद दी और टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
इस दौरान बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने भी कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं, लेकिन विकेट गिरते रहे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना चुका था, जिससे कुल बढ़त 119 रन हो गई।
पहली पारी में इंग्लैंड ने 384 रन बनाए थे, जिसमें जो रूट का शतक मुख्य आकर्षण रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की निरंतर साझेदारियों ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को दबाव में रखा।
अब मुकाबला अंतिम दिन पर टिका है। इंग्लैंड को अपनी बढ़त सुरक्षित रखकर बड़ा स्कोर बनाना होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जल्दी विकेट लेकर मैच को निर्णायक रूप से अपने पक्ष में मोड़ने की होगी। अंतिम दिन एशेज सीरीज के लिए निर्णायक और यादगार साबित हो सकता है।
-------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
