मनरेगा में 100 और ‘जी राम जी’ योजना में 125 दिन रोजगार की गारंटी, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

भोपाल (म.प्र.)

On

भोपाल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण मजदूरों के लिए प्रावधान गिनाए, बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया

मध्यप्रदेश में ग्रामीण रोजगार और मजदूर कल्याण को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा दावा किया है। राजधानी भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित सत्ता और संगठन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 100 दिन और राज्य की ‘जी राम जी’ योजना के तहत 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में काम की उपलब्धता बढ़ेगी और पलायन पर प्रभावी रोक लगेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में खेती-किसानी को ध्यान में रखते हुए साल में 60 दिन कटाई और बुआई के लिए अधिसूचित किए जा सकेंगे, ताकि मजदूरों को कृषि कार्य के दौरान रोजगार में लचीलापन मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना की राशि में केंद्र और राज्य सरकार के बीच 60:40 का अनुपात रहेगा, जबकि मजदूरी की दरें केंद्र सरकार द्वारा तय की जाएंगी। डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा से जी राम जी तक योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि अधिनियम में मजदूरों के हितों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रावधान मौजूद हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने सरकार की दीर्घकालिक प्राथमिकताओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 गरीब कल्याण, 2025 उद्योग विकास, 2026 किसान कल्याण और 2027 युवा सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहेगा। उनके अनुसार, जी राम जी योजना को अन्य योजनाओं से जोड़कर 15 विभागों की समेकित कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिससे कृषि विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक भी जान का जाना अत्यंत कष्टकारी है। उन्होंने कहा कि पंजीयन और राहत की प्रक्रिया अलग विषय है, लेकिन जहां भी जरूरत होगी, प्रभावित परिवारों को सहायता दी जाएगी।

इससे पहले प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है। खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि योजना के तहत 50 प्रतिशत कार्यों का निर्णय पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में रहेगा और बोवनी व फसल कटाई के समय स्वाभाविक ब्रेक का प्रावधान होगा।

सरकार का कहना है कि इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीण मजदूरों को स्थायी रोजगार मिलेगा और राज्य में सामाजिक-आर्थिक संतुलन मजबूत होगा।

-------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

इंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सत्र में RLC वॉरियर्स चैंपियन, डॉक्टरों के क्रिकेट को मिला राष्ट्रीय मंच

टाप न्यूज

इंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सत्र में RLC वॉरियर्स चैंपियन, डॉक्टरों के क्रिकेट को मिला राष्ट्रीय मंच

नाथद्वारा में आयोजित ऐतिहासिक टूर्नामेंट में छह राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा, 108 डॉक्टरों ने पहली बार पेशेवर टी20...
स्पोर्ट्स  देश विदेश 
इंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सत्र में RLC वॉरियर्स चैंपियन, डॉक्टरों के क्रिकेट को मिला राष्ट्रीय मंच

वस्त्र उद्योग को मिला नई दिशा का संकेत, रोजगारपरक विकास पर केंद्रित रहा राष्ट्रीय सम्मेलन

गुवाहाटी में आयोजित वस्त्र मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यों के बीच सहयोग, निवेश और रोजगार सृजन पर जोर
मध्य प्रदेश  भोपाल 
वस्त्र उद्योग को मिला नई दिशा का संकेत, रोजगारपरक विकास पर केंद्रित रहा राष्ट्रीय सम्मेलन

“स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील” सेवा पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

भोपाल में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास केंद्र में आयोजित कार्यशाला में 160 स्वच्छता साथियों को मिली प्रशिक्षण और क्षमता संवर्धन की...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
“स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील” सेवा पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

तांबे के बर्तन में पानी पीते समय बरतें सावधानी, ज्यादा मात्रा बन सकती है सेहत के लिए खतरा

आयुर्वेदिक परंपरा में शामिल तांबे का पानी फायदेमंद जरूर, लेकिन गलत तरीके से सेवन नुकसानदेह
लाइफ स्टाइल 
तांबे के बर्तन में पानी पीते समय बरतें सावधानी, ज्यादा मात्रा बन सकती है सेहत के लिए खतरा

बिजनेस

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 780 अंक लुढ़ककर 84,181 पर बंद, निफ्टी 25,877 के नीचे शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 780 अंक लुढ़ककर 84,181 पर बंद, निफ्टी 25,877 के नीचे
अमेरिका के संभावित 500% टैरिफ की आशंका से निवेशकों में घबराहट, मेटल, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेज...
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन: सितारों से दूर, लोगों के नाम रहा ऐतिहासिक दिन
टाटा के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया को पहली बड़ी सौगात, आठ साल बाद बेड़े में शामिल हुआ नया ड्रीमलाइनर
सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट; IT और ऑटो शेयरों पर दबाव
दिसंबर में हवाई किरायों पर सरकार सख्त: एयरलाइंस से मांगा पूरा डेटा, इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software