- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात, काम से लौट रही महिला को बनाया निशाना
भोपाल में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात, काम से लौट रही महिला को बनाया निशाना
भोपाल, (म.प्र.)
रातीबड़ क्षेत्र में होटल के पास हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज से दो युवक पुलिस की पकड़ में
राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके में मंगलवार रात मोबाइल झपटमारी की एक घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक महिला से बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस की तत्परता से दोनों संदिग्धों को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता कविता (37) एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार रात करीब 8 बजे वह अपने कुछ सहकर्मियों के साथ पैदल घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान राजोरिया होटल के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने उनके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन झपट लिया और तुरंत वहां से निकल गए।
घटना के बाद महिला और उसके साथ मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही रातीबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बाइक सवार दोनों युवक साफ दिखाई दिए।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और देर रात उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये आरोपी पहले भी इस तरह की झपटमारी या अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
-----------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
