- Hindi News
- देश विदेश
- मास्टरशेफ इंडिया के नए सीज़न का को-प्रेज़ेंटिंग स्पॉन्सर बना आनंदा
मास्टरशेफ इंडिया के नए सीज़न का को-प्रेज़ेंटिंग स्पॉन्सर बना आनंदा
Digital Desk
भारत का प्रमुख डेयरी और फूड ब्रांड आनंदा, जो नॉर्थ इंडिया में अपनी मजबूत उपस्थिति और पनीर कैटेगरी में लीडरशिप के लिए जाना जाता है, ने लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के को-प्रेज़ेंटिंग स्पॉन्सर के रूप में साझेदारी की है। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है।
मास्टरशेफ इंडिया का फोकस सही तरीके से खाना पकाने, अच्छे इंग्रेडिएंट्स और कुकिंग स्किल्स पर रहता है, जो आनंदा के ग्राहकों को भी पसंद हैं, जो रोज़ के खाने में अच्छी क्वालिटी और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स चाहते हैं। शो के कई कुकिंग टास्क में दूध और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स की अहम भूमिका होती है, इसलिए आनंदा के प्रोडक्ट्स मास्टरशेफ किचन के लिए बिल्कुल सही हैं।
इस सीज़न में मास्टरशेफ इंडिया के साथ आनंदा की साझेदारी प्रगति, भरोसे और देश के प्रति गर्व जैसे साझा मूल्यों को दर्शाती है। शो की थीम “जब देश इतना आगे बढ़ रहा है, तो देश का स्वाद क्यों नहीं” आज के उस भारत को सेलिब्रेट करती है जो आगे बढ़ रहा है, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। गुणवत्ता और भरोसे पर बनी ब्रांड आनंदा इस सोच से पूरी तरह मेल खाती है। यह सहयोग ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ की भावना को और मजबूत करता है, जहां विकास, आकांक्षा और सच्चाई साथ-साथ आगे बढ़ते हैं।
1989 में शुरू हुई आनंदा ने पहले नॉर्थ इंडिया में अपनी पहचान बनाई और फिर पूरे देश में विस्तार किया। आज यह ब्रांड 15 राज्यों और 100 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और भारतीय रसोई का जाना- पहचाना नाम बन चुका है। आनंदा के हर उत्पाद पर प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग तक कई स्तरों पर कड़े क्वालिटी चेक किए जाते हैं, जिससे सुरक्षा, एक-जैसी गुणवत्ता और भरोसा सुनिश्चित होता है — ठीक वैसे ही जैसे प्रोफेशनल किचन में अपेक्षित होता है।
आनंदा के पास 10 आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनकी कुल क्षमता 18 लाख लीटर प्रतिदिन है। ब्रांड एडवांस कोल्ड-चेन सिस्टम, ऑटोमेटेड प्रोसेसिंग और जर्मन पनीर टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। पनीर आनंदा का प्रमुख उत्पाद है और मास्टरशेफ किचन का भी अहम हिस्सा है। इसे सख्त हाइजीन नियमों के तहत तैयार किया जाता है और 30 से अधिक क्वालिटी चेक्स से गुज़ारा जाता है।
2025 में, आनंदा ने 205.4 किलो का दुनिया का सबसे बड़ा पनीर ब्लॉक बनाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया, जो इसकी तकनीकी क्षमता और लीडरशिप को दर्शाता है।
पनीर के साथ-साथ आनंदा का GC-पास घी, क्वालिटी-सर्टिफाइड क्रीम और 100 से ज्यादा डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स — जैसे दूध, मक्खन, दही, छाछ, फ्लेवर्ड मिल्क, मिठाइयाँ, रेडी-टू-कुक और फ्रोजन प्रोडक्ट्स — मास्टरशेफ इंडिया में दिखने वाले पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कुकिंग स्टाइल्स से जुड़ते हैं।
कुछ कैटेगरी, जैसे फ्रोजन फूड्स में, आनंदा मशहूर शेफ कुणाल कपूर जैसे कुकिंग एक्सपर्ट्स के साथ भी काम करता है, जिससे ब्रांड का जुड़ाव आज की आधुनिक कुकिंग आदतों से और मजबूत होता है।
जैसे-जैसे मास्टरशेफ इंडिया यह दिखा रहा है कि भारत कैसे खाना बनाता है और कैसे खाता है,
आनंदा भी पूरे देश में अपने विस्तार पर ध्यान दे रहा है। ब्रांड नॉर्थ इंडिया में अपनी मजबूत पकड़
के साथ-साथ अब अलग-अलग राज्यों और प्रोडक्ट कैटेगरी में सोच-समझकर आगे बढ़ रहा है।
इस साझेदारी पर बात करते हुए आनंदा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. राधे श्याम दीक्षित ने कहा, “मास्टरशेफ इंडिया में इंग्रेडिएंट्स की अहमियत और अनुशासित कुकिंग को जो सम्मान दिया जाता है, वह आनंदा की क्वालिटी-फर्स्ट सोच से पूरी तरह मेल खाता है। यह साझेदारी हमें अपने प्रोडक्ट्स और अपने मूल्यों को देशभर के घरों तक पहुंचाने का मौका देती है।”
