- Hindi News
- बालीवुड
- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा बदलाव, तीन खिलाड़ियों की जगह लिए नए खिलाड़ी
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा बदलाव, तीन खिलाड़ियों की जगह लिए नए खिलाड़ी
Sports Desk
.jpg)
PL 2025 के प्लेऑफ शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने टीम में तीन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का बड़ा ऐलान किया है। टीम ने विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश की जगह नए तीन खिलाड़ियों को शामिल कर अपनी प्लेऑफ दावेदारी और मजबूत करने की तैयारी कर ली है।
IPL 2025 में अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि चौथे और अंतिम प्लेऑफ स्पॉट को लेकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर जारी है। इस बीच मुंबई ने रणनीति बदलते हुए अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, ताकि अंतिम मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
तीन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा
मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये की राशि में विल जैक्स की जगह टीम में लिया है। बेयरस्टो का आईपीएल में शानदार अनुभव रहा है और वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम की शीर्ष क्रम की मजबूती बढ़ा सकते हैं।
दूसरी ओर, रयान रिकेल्टन की जगह मुंबई ने इंग्लिश तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को 1 करोड़ रुपये में शामिल किया है। ग्लीसन की तेज गति और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की क्षमता टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
तीसरे स्थान पर श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी चारिथ असलांका को 75 लाख रुपये में कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में शामिल किया गया है। असलांका की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए एक अतिरिक्त विकल्प साबित होगी।
प्लेऑफ में भी उपलब्ध रहेंगे नए खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के ये नए खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए भी उपलब्ध रहेंगे, यदि टीम क्वालीफाई करने में सफल रहती है। इस कदम से टीम की विदेशी खिलाड़ी समस्या का समाधान होगा और प्लेऑफ में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद बढ़ेगी।
टीम के पास अभी दो लीग मैच बचे हैं। पहले मैच में मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा और आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा, जो पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।