- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- अंकिता हत्याकांड में न्याय की घड़ी करीब, 30 मई को आएगा फैसला; दो साल की लंबी सुनवाई हुई पूरी
अंकिता हत्याकांड में न्याय की घड़ी करीब, 30 मई को आएगा फैसला; दो साल की लंबी सुनवाई हुई पूरी
देहरादून, JAGRAN DESK

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लगभग दो वर्षों की लंबी अदालती प्रक्रिया के बाद अब फैसला सुनाए जाने की तारीख तय हो चुकी है। कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) 30 मई 2025 को इस मामले में अंतिम फैसला सुनाएगा।
अभियोजन की दलीलें हुईं पूरी
सोमवार को हुई अंतिम सुनवाई में विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब दिया और अदालत के समक्ष तीनों अभियुक्तों — पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता — को कठोरतम सजा देने की मांग की। अभियोजन का कहना है कि 47 गवाहों और ठोस साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का अपराध सिद्ध हो चुका है।
तीनों आरोपी अदालत में हुए पेश
सुनवाई के दौरान तीनों आरोपी संबंधित जेलों से अदालत में पेश किए गए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस व दलीलों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया और फैसला सुनाने की तिथि 30 मई तय की।
क्या है पूरा मामला?
-
अपराध की तिथि: 18 सितंबर 2022
-
पीड़िता: अंकिता भंडारी, वनंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट
-
घटना: बलात्कार के बाद हत्या
-
शव की बरामदगी: 24 सितंबर 2022 को उत्तराखंड पुलिस व SDRF ने किया था
-
मुख्य आरोपी: पुलकित आर्य, रिज़ॉर्ट संचालक और पूर्व भाजपा नेता का पुत्र
सुनवाई की प्रक्रिया:
28 मार्च 2023 को इस मामले की सुनवाई कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में शुरू हुई थी। दो सालों में अभियोजन ने विवेचक सहित कुल 47 गवाहों को अदालत में पेश कर ट्रायल को मजबूती प्रदान की।
जनता की उम्मीदें जुड़ीं
अंकिता की मौत ने पूरे उत्तराखंड समेत देशभर को झकझोर दिया था। अब जब फैसला आने में केवल कुछ दिन शेष हैं, तो पीड़िता के परिवार और समाज को न्याय की उम्मीद है।