- Hindi News
- बालीवुड
- हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड का आगाज, पाकिस्तान ने नहीं लिया हिस्सा
हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड का आगाज, पाकिस्तान ने नहीं लिया हिस्सा
Bollywod

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2025 का 72वां संस्करण शनिवार को हैदराबाद में भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।
इस वैश्विक आयोजन में भारत, बांग्लादेश, नेपाल सहित कुल 110 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया है। हालांकि, इस बार पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ, जिसे भारत-पाक तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
सीएम रेवंत रेड्डी ने किया उद्घाटन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 11 मई को इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतियोगियों के भव्य परिचय के साथ हुई। भारत की ओर से राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी पर उठे सवाल
प्रतियोगिता में पाकिस्तान की अनुपस्थिति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों का मानना है कि यह भारत-पाक तनाव से जुड़ा हुआ है। हालांकि, मिस वर्ल्ड की आधिकारिक पब्लिसिस्ट कंपनी अल्टेयर मीडिया के प्रतिनिधि अश्विनी शुक्ला ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि "पाकिस्तान आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट्स में भाग नहीं लेता है।"
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जब एरिका रॉबिन ने पहली बार मिस यूनिवर्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, तब देश के भीतर कट्टरपंथियों की ओर से भारी विरोध हुआ था। इसे पाकिस्तान के इस्लामिक समाज में "शर्मनाक कदम" के रूप में देखा गया था।
दिव्यांगों के लिए काम कर रही हैं नंदिनी
भारत की प्रतिनिधि नंदिनी गुप्ता न सिर्फ खूबसूरती और आत्मविश्वास की मिसाल हैं, बल्कि वे ‘प्रोजेक्ट एकता’ के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर भी काम कर रही हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा कर बताया कि इस प्रोजेक्ट की प्रेरणा उन्हें अपने चाचा से मिली, जो पोलियो से पीड़ित थे। नंदिनी का मानना है कि समाज ने दिव्यांगों को नजरअंदाज कर एक ऐतिहासिक गलती की है, जिसे अब सुधारा जाना चाहिए।