- Hindi News
- बालीवुड
- शादी में झूम कर नाचे रणवीर सिंह, वीडियो वायरल होते ही खुल गया 'धुरंधर' का एक और लुक, बड़े बालों में
शादी में झूम कर नाचे रणवीर सिंह, वीडियो वायरल होते ही खुल गया 'धुरंधर' का एक और लुक, बड़े बालों में मचाया धमाल
Bollywood NEWS

रणवीर सिंह ने हाल ही में एक शादी में धमाकेदार डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो में रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का एक नया लुक भी सामने आया है।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के बीच में समय मिलने पर रणवीर सिंह ईवेंट्स में भी हिस्सा लेते रहते हैं। हाल ही में एक शादी में पहुंचे रणवीर सिंह ने अपनी हाई एनर्जी से पूरा स्टेज हिला डाला। यहां रणवीर सिंह ने शादी में मेहमानों के साथ झूमकर नाचे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो में रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर का एक और लुक सामने आ गया है। इससे पहले भी रणवीर की फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं।
यामी गौतम के पति कर रहे फिल्म को डायरेक्ट
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के पति और सुपरहिट डायरेक्टर आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म की लीड हीरोइन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म एक जासूस की जिंदगी पर बनी है। कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जिंदगी से प्रेरित है। हालांकि जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी तो इसके बारे में आगे की जानकारी मेकर्स की तरफ से आने की उम्मीद है।
फिल्म के सेट से वायरल हुआ था लुक
बता दें कि रणवीर सिंह इस फिल्म की शूटिंग में जोरों से व्यस्त हैं। बीते कुछ दिन पहले भी रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में रणवीर सिंह शॉट के बीच में ब्रेक लेते दिख रहे थे। धुरंधर में रणवीर सिंह ने एक खास तरह का किरदार प्ले किया है। इन तस्वीरों के वायरल होते ही उनका लुक भी लोगों को देखने को मिला था। अब शादी में रणवीर सिंह ने अपने डांस से सभी का दिल जीता और धुरंधर का एक और लुक सभी के सामने रख दिया। अब इस फिल्म के रिलीज का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि मेकर्स इस फिल्म को कब रिलीज करते हैं।
सिंघम अगेन में दिखे थे रणवीर सिंह
बता दें कि रणवीर सिंह बीते साल दीपावली पर रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' में अहम किरदार में नजर आए थे। कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में रणवीर सिंह भी सिम्बा के किरदार में हिट रहे थे। फिल्म में रणवीर सिंह को काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। अब रणवीर सिंह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' में नजर आने वाले हैं। फैन्स को भी बेसब्री से इसका इंतजार है।