- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोरबा में शराबी व्यक्ति ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान, मौके पर मौत
कोरबा में शराबी व्यक्ति ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान, मौके पर मौत
Korba, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड पर हुई।
मृतक की पहचान महादेवा दास के रूप में हुई है, जो जीटीपी कंपनी में कार्यरत था।
नशे की हालत में उठाया खौफनाक कदम
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, महादेवा दास पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक शराब का सेवन कर रहे थे। सोमवार को भी वे नशे की हालत में थे और रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें ट्रैक पर देखकर बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन महादेवा ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पहले भी कर चुके थे आत्महत्या की कोशिश
मृतक के बेटे सागर दास ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी, जिस कारण उन्हें कार्यस्थल से छुट्टी मिली हुई थी। घर पर रहते हुए वे अधिक शराब पीने लगे थे। परिवार के लोग बार-बार उन्हें समझाते रहे, लेकिन वे नहीं माने। इससे पहले भी उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब उन्हें बचा लिया गया था।
मौके पर जुटी भीड़, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और रेलवे आरपीएफ मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
नशे की लत और मानसिक तनाव से जूझ रहा था परिवार
परिजनों ने बताया कि महादेवा की शराब की लत ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया था। वे आए दिन खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे। उनकी मौत से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।