- Hindi News
- बिजनेस
- 9 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद: हड़ताल से कामकाज ठप, अभी से निपटाएं जरूरी बैंकिंग कार्य
9 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद: हड़ताल से कामकाज ठप, अभी से निपटाएं जरूरी बैंकिंग कार्य
Business
.jpg)
अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग कार्य लंबित है, तो उसे 9 जुलाई से पहले निपटा लें, क्योंकि इस दिन देशव्यापी बैंक हड़ताल के कारण अधिकतर बैंक बंद रहेंगे और कई सेवाएं प्रभावित होंगी।
हालांकि, UPI और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी।
क्यों हो रही है बैंक हड़ताल?
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) से संबद्ध बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ ने घोषणा की है कि वह 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेगा। इस हड़ताल का आयोजन केंद्र सरकार की आर्थिक और श्रम नीतियों के विरोध में किया जा रहा है।
कौन-कौन होंगे शामिल?
-
AIBEA (All India Bank Employees Association)
-
AIBOA (All India Bank Officers' Association)
-
BEFI (Bank Employees Federation of India)
-
बीमा और वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी संगठन
15 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के इस हड़ताल में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?
-
नकद जमा और निकासी
-
चेक क्लियरेंस
-
बैंक ब्रांचों की काउंटर सर्विस
-
दस्तावेज़ संबंधी बैंकिंग कार्य
हालांकि, UPI, IMPS, NEFT, RTGS, मोबाइल बैंकिंग, और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। फिर भी, तकनीकी और नेटवर्क लोड के कारण इन सेवाओं पर आंशिक असर हो सकता है।
जनता के लिए जरूरी सलाह:
-
9 जुलाई से पहले निपटा लें:
-
नकद निकासी
-
चेक जमा
-
पासबुक एंट्री
-
अकाउंट से जुड़ी दस्तावेज़ी प्रक्रियाएं
-
-
डिजिटल विकल्प रखें तैयार:
-
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए मोबाइल ऐप्स और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें।
-
ज़रूरी भुगतानों के लिए UPI, कार्ड पेमेंट या वॉलेट्स का प्रयोग करें।
-