- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में 'Each One Plant One' थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, पोदार लिटिल मेस्ट्रॉस के बच्चों ने दिया
भोपाल में 'Each One Plant One' थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, पोदार लिटिल मेस्ट्रॉस के बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Bhopal, MP
.jpg)
अरेरा कॉलोनी स्थित पार्क क्रमांक 1 में सोमवार को पोदार लिटिल मेस्ट्रॉस, अरेरा कॉलोनी द्वारा नगर निगम और कॉलोनी सोसायटी के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम "Each One Plant One" रखी गई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नेहा तोमर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि "वृक्ष पृथ्वी के फेफड़े हैं। इनकी देखभाल करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने वृक्षों के पर्यावरणीय, औषधीय और सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जामुन, आंवला और आम के पौधे हुए रोपित
इस अवसर पर जामुन, अमरूद, आंवला, आम और गुड़हल के पौधे रोपे गए। वृक्षारोपण में विद्यालय के शिक्षकगण, नगर निगम के पर्यवेक्षक, कॉलोनीवासी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों ने पौधों को पानी दिया और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।
सामुदायिक भागीदारी का उदाहरण
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। नगर निगम और कॉलोनी सोसायटी द्वारा पौधों की सुरक्षा और नियमित देखरेख के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इस सामूहिक प्रयास ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल किसी एक संस्था का नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का उत्तरदायित्व है।
बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता पैदा करना था। बच्चों ने पोस्टर लेकर और पर्यावरण से जुड़े नारे लगाकर पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
.........................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V