- Hindi News
- बालीवुड
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, यूके टूर को किया पोस्टपोन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, यूके टूर को किया पोस्टपोन
Bollywod
.jpg)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को हिला कर रख दिया है। इस घटना में मासूमों की जान चली गई, जिसे लेकर पूरा देश गहरे शोक में डूबा हुआ है। फिल्मी दुनिया भी इस त्रासदी से प्रभावित हुई है, और कई प्रमुख कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस बीच, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 4 और 5 मई को यूके में आयोजित होने वाले 'द बॉलीवुड बिग वन शो' को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस निर्णय की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और भारी मन से, हमने मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले शो को स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया है।" सलमान ने आगे कहा, "हम समझते हैं कि हमारे फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दुखद समय में शो को स्थगित करना सही निर्णय था। हम इस असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और आपके समर्थन व समझदारी के लिए आभारी हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा,
इससे पहले, कई अन्य कलाकारों ने भी अपनी योजनाओं में बदलाव किया है। श्रेया घोषाल, बादशाह और अरिजीत सिंह जैसे बड़े नामों ने भी अपने शोज रद्द कर दिए हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी हाल ही में अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने से इंकार कर दिया था।