- Hindi News
- बालीवुड
- "केसरी 2" को मात देकर घातक बने सनी देओल, 100 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
"केसरी 2" को मात देकर घातक बने सनी देओल, 100 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
Bollywod

सनी देओल ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' ने धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 18वें दिन फिल्म ने शानदार उछाल लिया है और अब तक कुल 111.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
सनी देओल का एक्शन अवतार
सनी देओल की फिल्म 'जाट' एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें उनका क्लासिक 'ढाई किलो का हाथ' वाला अंदाज फिर से देखने को मिला है। फिल्म में सनी देओल ने राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) नामक किरदार को चुनौती दी है, जो श्रीलंका से भारत आकर जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करता है। फिल्म ने साउथ इंडिया में भी अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त किया है, जहां सनी देओल पहली बार किसी साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं।
सनी देओल का 'जाट 2' पर फोकस
फिल्म 'जाट' के बाद अब सनी देओल 'जाट 2' पर काम करने जा रहे हैं, जिससे उनके फैंस के बीच और भी उत्साह है। उनके इस ऐक्शन-फिल्म में अब तक की सफलता के बाद दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
सनी देओल ने हाल ही में 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू की है और इसके अलावा 'लाहौर 1947' जैसी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, वह प्रभास की फिल्म 'फौजी' में कैमियो कर सकते हैं। साथ ही, 'अखंड 2' में भी उनके शामिल होने की चर्चा है, जिससे उनके फैंस के लिए और भी अच्छे दिन आने वाले हैं।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।