- Hindi News
- बालीवुड
- BB19 में छाईं शिखा मल्होत्रा : तान्या–कुनिका पर तंज, वाइल्ड कार्ड एंट्री की अटकलें तेज़
BB19 में छाईं शिखा मल्होत्रा : तान्या–कुनिका पर तंज, वाइल्ड कार्ड एंट्री की अटकलें तेज़
Bollywood
.jpg)
बिग बॉस सीज़न-19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर के बाहर भी चर्चाओं का तापमान बढ़ता जा रहा है। इस बार सुर्खियों में हैं अभिनेत्री और नर्स शिखा मल्होत्रा, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शिखा ने तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के रवैये पर तंज कसते हुए इसे “भ्रमित करने वाला नारीवाद” बताया।
शिखा ने कहा—
“असली नारीवाद बराबरी और जिम्मेदारी की बात करता है। केवल शोर मचाना या मंच का इस्तेमाल करके ग़लत संदेश फैलाना नारीवाद नहीं है।”
उनकी इस बेबाक राय ने बिग बॉस दर्शकों के बीच नई बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिखा की बातों को “फियरलेस”, “स्ट्रेटफॉरवर्ड” और “सटीक” बताया।
वाइल्ड कार्ड एंट्री पर बढ़ी चर्चाएं
शिखा मल्होत्रा का नाम शुरू से ही BB19 की संभावित वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सूची में शामिल रहा है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था—
“अगर कॉन्ट्रोवर्सी और ट्रोलिंग से डरते हैं तो यह इंडस्ट्री आपके लिए नहीं है। मुझे बिग बॉस में बुलाया जाएगा तो मैं खुशी से जाऊँगी।”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें “rumoured contestant” कहा जाने लगा और अब उनकी ताज़ा टिप्पणी ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।
संघर्ष से लेकर कमबैक तक
शिखा मल्होत्रा सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक नर्सिंग ऑफिसर भी हैं। शाहरुख़ ख़ान की फिल्म फैन में स्क्रीन शेयर करने के बावजूद उन्होंने कोविड महामारी के दौरान फ्रंटलाइन नर्स के रूप में सेवा को प्राथमिकता दी।
इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और फिर स्ट्रोक के कारण पैरालिसिस का सामना करना पड़ा। करीब ढाई साल के संघर्ष के बाद उन्होंने दोबारा खड़े होकर अभिनय और नर्सिंग—दोनों मोर्चों पर वापसी की।
बिग बॉस के बाहर से ही बनीं हॉट टॉपिक
बिग बॉस हाउस में कदम रखे बिना ही शिखा मल्होत्रा इन दिनों शो की सबसे चर्चित शख्सियतों में गिनी जा रही हैं। दर्शक उन्हें “वाइल्डेस्ट कार्ड एंट्री” का टैग दे चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह लोकप्रियता कब सचमुच उन्हें बिग बॉस के घर तक पहुँचाती है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V