- Hindi News
- बालीवुड
- मोहित सूरी बनाम मोहित चौहान: सैयारा के नाम पर कौन है ज्यादा अमीर?
मोहित सूरी बनाम मोहित चौहान: सैयारा के नाम पर कौन है ज्यादा अमीर?
Bollywod
1.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म "सैयारा" का जादू छाया हुआ है। रिलीज के पहले वीकेंड में ही यह फिल्म 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है और अब ब्लॉकबस्टर बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रही है।
इस शानदार रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी ने, जबकि सैयारा नाम का एक ब्लॉकबस्टर गाना पहले ही इंडस्ट्री में सिंगर मोहित चौहान की आवाज़ में धूम मचा चुका है।
इस खबर में जानिए कि 'सैयारा' नाम से जुड़े इन दोनों लोकप्रिय हस्तियों – मोहित सूरी और मोहित चौहान – में से कौन ज्यादा दौलतमंद है?
मोहित सूरी: 100 करोड़ रुपये की नेटवर्थ, हिट फिल्मों के बादशाह
मोहित सूरी भट्ट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। वे महेश भट्ट की बहन के बेटे हैं।
उन्होंने आशिकी 2, मर्डर 2, एक विलेन जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है और अब 'सैयारा' के ज़रिए एक बार फिर खुद को साबित किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब ₹100 करोड़ है। मोहित सूरी को इंडस्ट्री में नए टैलेंट को मौका देने वाला डायरेक्टर भी कहा जाता है।
मोहित चौहान: 60 करोड़ की नेटवर्थ, आवाज़ से रचते हैं जादू
मोहित चौहान ने सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के लिए 2012 में "सैयारा" गाना गाया था, जो अब भी श्रोताओं की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
वे मासूम, रॉकस्टार, जब वी मेट जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं।
जानकारियों के मुताबिक वे एक गाने के लिए ₹10-12 लाख रुपये चार्ज करते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ लगभग ₹60 करोड़ बताई जाती है।
नए चेहरों ने लूटी बाज़ी
फिल्म सैयारा में नए चेहरों को लॉन्च किया गया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल्स में दमदार परफॉर्मेंस दी है।
फिल्म के गाने, सिनेमैटोग्राफी और कहानी ने युवाओं के बीच खासा क्रेज पैदा किया है।