- Hindi News
- बिजनेस
- एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस हुआ महंगा, HDFC बैंक ने बदले डेबिट कार्ड नियम, अब ₹10,000 खर्च और डिजिटल वाउचर...
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस हुआ महंगा, HDFC बैंक ने बदले डेबिट कार्ड नियम, अब ₹10,000 खर्च और डिजिटल वाउचर जरूरी
Business News
हवाई यात्रा करने वाले डेबिट कार्ड धारकों के लिए एक अहम बदलाव सामने आया है। देश के बड़े निजी बैंक HDFC बैंक ने अपने डेबिट कार्ड से मिलने वाली एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा के नियमों में सख्ती करने का फैसला किया है। बैंक के नए नियम 10 जनवरी 2026 से लागू होंगे। इसके बाद सिर्फ फिजिकल डेबिट कार्ड दिखाकर लाउंज में प्रवेश संभव नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल वाउचर अनिवार्य होगा।
क्या बदला है नया नियम?
अब तक HDFC डेबिट कार्ड यूजर्स को एक कैलेंडर क्वार्टर में कम से कम ₹5,000 खर्च करने पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिल जाता था। लेकिन नए नियमों के तहत—
-
न्यूनतम खर्च सीमा बढ़ाकर ₹10,000 प्रति तिमाही कर दी गई है
-
केवल वही ग्राहक लाउंज एक्सेस के पात्र होंगे, जो तय सीमा पूरी करेंगे
-
खर्च की शर्त पूरी होने के दो कार्यदिवस के भीतर ग्राहक को SMS या ई-मेल के जरिए वाउचर क्लेम लिंक मिलेगा
डिजिटल वाउचर से कैसे मिलेगी लाउंज एंट्री?
नए सिस्टम में लाउंज एंट्री पूरी तरह डिजिटल होगी—
-
बैंक द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करना होगा
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा
-
OTP वेरिफिकेशन के बाद वाउचर क्लेम किया जाएगा
-
क्लेम के बाद QR कोड या 12–18 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड मिलेगा
-
इसी कोड को एयरपोर्ट लाउंज पर दिखाकर मुफ्त एंट्री मिलेगी
👉 10 जनवरी 2026 के बाद फिजिकल डेबिट कार्ड स्वाइप कर लाउंज में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
वाउचर की वैधता कितनी होगी?
डिजिटल लाउंज वाउचर की वैलिडिटी—
-
जारी होने की तारीख से लेकर अगली तिमाही के अंत तक
-
उदाहरण के तौर पर
-
15 नवंबर 2025 को जारी वाउचर → 31 मार्च 2026 तक मान्य
-
10 जनवरी 2026 को जारी वाउचर → 30 जून 2026 तक वैध
-
किन एयरपोर्ट्स पर मिलेगी सुविधा?
HDFC डेबिट कार्ड लाउंज एक्सेस देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध रहेगी, जिनमें शामिल हैं—
-
नई दिल्ली
-
मुंबई
-
बेंगलुरु
-
चेन्नई
-
हैदराबाद
-
कोलकाता
इन एयरपोर्ट्स पर BLR डोमेस्टिक लाउंज, ट्रैवल क्लब, एन्काल्म और अडाणी लाउंज जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। हालांकि, लाउंज की सूची समय-समय पर बदली जा सकती है।
ग्राहकों के लिए इसका क्या असर होगा?
बैंकिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बदलाव—
-
डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने
-
गलत इस्तेमाल रोकने
-
और प्रीमियम सर्विस को सीमित करने
की दिशा में उठाया गया कदम है। यात्रियों को अब यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने लाउंज वाउचर क्लेम कर लिया है, क्योंकि केवल डेबिट कार्ड दिखाने से एंट्री नहीं मिलेगी।
10 जनवरी 2026 के बाद एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पहले जितना आसान नहीं रहेगा। ज्यादा खर्च, डिजिटल प्रक्रिया और पहले से तैयारी—ये तीन बातें अब HDFC डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी होंगी।
