- Hindi News
- बिजनेस
- 22 से 28 दिसंबर के बीच शेयर बाजार में IPO की भरमार, 11 नए इश्यू खुलेंगे, जानिए GMP और निवेश का पूरा
22 से 28 दिसंबर के बीच शेयर बाजार में IPO की भरमार, 11 नए इश्यू खुलेंगे, जानिए GMP और निवेश का पूरा प्लान
Business News
साल 2025 के अंतिम सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार का प्राइमरी सेगमेंट निवेशकों के लिए खासा सक्रिय रहने वाला है। 22 से 28 दिसंबर के बीच कुल 11 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से केवल एक आईपीओ मेनबोर्ड से संबंधित है, जबकि शेष 10 आईपीओ SME सेगमेंट के जरिए बाजार में उतरेंगे। इन सभी कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने का है।
मेनबोर्ड पर एकमात्र एंट्री: गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी
मेनबोर्ड से आने वाला एकमात्र आईपीओ गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड का होगा। यह इश्यू 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होगा।
कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम के जरिए लगभग 251 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
-
प्राइस बैंड: ₹108 – ₹114 प्रति शेयर
-
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP): लगभग 6%
-
संभावित लिस्टिंग: 30 दिसंबर 2025
यह कंपनी गुजरात में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है और खासतौर पर किडनी रोगों के इलाज तथा सेकेंडरी और टर्शियरी हेल्थकेयर सेवाओं पर केंद्रित है।
SME आईपीओ का रहेगा दबदबा
अगले सप्ताह SME सेगमेंट में 10 कंपनियां BSE SME और NSE SME प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर बाजार में कदम रखेंगी। ये सभी कंपनियां मिलकर लगभग 504 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं।
SME सेगमेंट में आने वाली प्रमुख कंपनियां—
-
अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज
-
बाई काकाजी पॉलिमर्स
-
एडमैक सिस्टम्स
-
नंता टेक
-
धारा रेल प्रोजेक्ट्स
-
संड्रेक्स ऑयल
-
श्याम धनी इंडस्ट्रीज
-
दाचेपल्ली पब्लिशर्स
-
ईपीडब्ल्यू इंडिया
इन SME आईपीओ का आकार 31 करोड़ रुपये से लेकर 105 करोड़ रुपये तक का होगा।
सबसे बड़ा SME आईपीओ: बाई काकाजी पॉलिमर्स
SME कैटेगरी में सबसे बड़ा इश्यू बाई काकाजी पॉलिमर्स का रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 105 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है।
-
इश्यू प्राइस: ₹186 प्रति शेयर
-
कारोबार: प्लास्टिक और पॉलिमर आधारित उत्पादों का निर्माण
होने वाली लिस्टिंग्स
साल के आखिरी कारोबारी सप्ताह में कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी—
मेनबोर्ड लिस्टिंग
-
KSH इंटरनेशनल: 23 दिसंबर
SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग
-
Neptune Logitek: 22 दिसंबर
-
Global Ocean Logistics और MARC Technocrats: 24 दिसंबर
-
Phytochem Remedies: 26 दिसंबर
निवेश से पहले क्या रखें ध्यान में
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आईपीओ में निवेश से पहले निवेशकों को—
-
कंपनी की वित्तीय स्थिति
-
बिजनेस मॉडल और सेक्टर ग्रोथ
-
GMP को केवल संकेत मानें, गारंटी नहीं
-
लिस्टिंग के बाद की रणनीति
पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। जानकारी और रिसर्च के साथ किया गया निवेश ही लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे सकता है।
