- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- लव मैरिज में धोखे से टूट गया युवक, 6 दिन भूखा रहा, फिर जहर खाकर पहुंचा थाने
लव मैरिज में धोखे से टूट गया युवक, 6 दिन भूखा रहा, फिर जहर खाकर पहुंचा थाने
Khandwa, MP
खंडवा में 22 वर्षीय युवक ICU में भर्ती, पत्नी को मायके से वापस न भेजने का आरोप
लव मैरिज में मिले धोखे और पारिवारिक असहयोग से मानसिक रूप से टूटे एक 22 वर्षीय युवक ने पहले छह दिन तक भूख-प्यास छोड़ दी। जब इससे भी उसकी जान नहीं गई, तो उसने आत्महत्या के इरादे से सल्फास की गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर वह खुद पुलिस चौकी पहुंचा, जहां से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल युवक खंडवा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
नर्मदा में कूदने गया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया
पुलिस के अनुसार युवक रविवार को आत्महत्या के इरादे से मोरटक्का पुल पहुंचा था। वह दिनभर पुल पर बैठा रहा, लेकिन नर्मदा नदी में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इसके बाद उसने अपने पास रखी सल्फास की गोलियां खा लीं और अपनी आपबीती बताने सीधे पुलिस के पास पहुंच गया।
आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
युवक ने पुलिस को बताया कि उसका पिछले करीब पांच वर्षों से एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती इसी वर्ष सनावद के एक निजी कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई के लिए दाखिल हुई थी। बालिग होने के बाद दोनों ने 12 नवंबर को महू स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह किया। शादी के प्रमाण पत्र भी युवक ने पुलिस को सौंपे हैं।
ससुराल वालों ने भरोसे में लेकर पत्नी को बुलाया
शादी के बाद युवक और उसकी पत्नी इंदौर में साथ रह रहे थे। करीब आठ दिन बाद युवती के पिता ने फोन कर परिवार की सहमति का हवाला देते हुए बेटी को कुछ दिनों के लिए घर भेजने को कहा। भरोसा कर युवक ने पत्नी को मायके भेज दिया, लेकिन बाद में परिजनों ने उसे वापस भेजने से इनकार कर दिया।
मानसिक तनाव में छोड़ा खाना-पीना
युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसके साथ आना चाहती है, लेकिन परिवार उसे रोक रहा है। इस तनाव के चलते उसने खाना-पीना पूरी तरह छोड़ दिया। पारिवारिक समर्थन न मिलने और पत्नी से बिछड़ने की पीड़ा में उसने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया।
अस्पताल में हालत में सुधार
पहले युवक को सनावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर रात में खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वह बातचीत करने की स्थिति में है।
परिजनों ने जताई सामाजिक विवाद की आशंका
युवक के परिजनों का कहना है कि दोनों परिवार अलग-अलग समाज से हैं, जहां रोटी-बेटी का संबंध स्वीकार्य नहीं है। उनका दावा है कि इस विवाह से सामाजिक विवाद और बदनामी की आशंका है, इसलिए परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
