- Hindi News
- बिजनेस
- Paytm में बड़ा फेरबदल: अब एक ही प्लेटफॉर्म पर आएगा पूरा पेमेंट बिजनेस, RBI के निर्देश पर पुनर्गठन
Paytm में बड़ा फेरबदल: अब एक ही प्लेटफॉर्म पर आएगा पूरा पेमेंट बिजनेस, RBI के निर्देश पर पुनर्गठन
Business News

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने संचालन ढांचे में बड़ा बदलाव किया है।
कंपनी ने अपने ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट बिजनेस को अपनी ही सहायक कंपनी Paytm Payments Services Ltd (PPSL) में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के तहत उठाया गया है, ताकि पूरा पेमेंट इकोसिस्टम एक ही प्लेटफॉर्म पर संचालित हो सके।
कंपनी का कहना है कि यह एक आंतरिक पुनर्गठन प्रक्रिया है और इससे उसकी कुल आय या वित्तीय स्थिति पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एक छत के नीचे आएगा पूरा पेमेंट बिजनेस
वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड, जो पेटीएम की पेरेंट कंपनी है, ने बताया कि अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मर्चेंट पेमेंट ऑपरेशंस को PPSL के तहत संचालित किया जाएगा।
यह कदम न केवल संचालन को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि नियामकीय अनुपालन को भी सरल बनाएगा।
RBI ने PPSL को पहले ही पेमेंट एग्रीगेटर (ऑनलाइन) के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे रखी है। अब ऑफलाइन पेमेंट बिजनेस भी इसमें शामिल होने के बाद, पेटीएम का पूरा पेमेंट नेटवर्क एक ही ढांचे में आ जाएगा।
RBI के नए नियमों के तहत लिया गया फैसला
यह पुनर्गठन RBI के 15 सितंबर 2025 को जारी मास्टर डायरेक्शन के अनुपालन में किया जा रहा है।
पेटीएम का ऑफलाइन बिजनेस उन व्यापारियों से जुड़ा है जो कंपनी के QR कोड, साउंडबॉक्स और EDC मशीनों के माध्यम से भुगतान स्वीकार करते हैं।
कंपनी इस बिजनेस को एक “स्लंप सेल” के रूप में PPSL को ट्रांसफर करेगी — यानी पूरा बिजनेस एकमुश्त मूल्य पर स्थानांतरित होगा।
हालांकि, इसके लिए अभी शेयरहोल्डर्स और PPSL बोर्ड की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है।
Paytm की वित्तीय स्थिति पर असर नहीं
कंपनी ने साफ किया है कि यह ट्रांसफर उसकी वित्तीय रिपोर्टिंग को प्रभावित नहीं करेगा, क्योंकि यह 100% होल्डिंग कंपनी से उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के बीच किया जा रहा है।
वित्त वर्ष 2024-25 में पेटीएम के ऑफलाइन पेमेंट बिजनेस ने ₹2,580 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था, जो कंपनी की स्टैंडअलोन आय का करीब 47% हिस्सा था।
इस बिजनेस की नेट वर्थ ₹960 करोड़ रही, जो कंपनी की कुल नेट वर्थ का लगभग 7.45% है।
कंपनी को उम्मीद है कि सभी मंजूरियां मिलने के बाद यह ट्रांसफर 31 दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में भी बड़ा बदलाव
पेटीएम ने अपने पूरे कॉर्पोरेट ढांचे को सरल बनाने के लिए भी एक व्यापक पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी है।
इस योजना के तहत कंपनी अपनी कई फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी सहायक कंपनियों को सीधे अपने स्वामित्व में लाएगी, ताकि संचालन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाई जा सके।
कंपनी Paytm Financial Services Ltd में संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनकी कंपनी VSS Investco Pvt. Ltd. से 51.22% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद यह यूनिट पेटीएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
कई टेक्नोलॉजी और इंश्योरेंस यूनिट्स भी आएंगी सीधे नियंत्रण में
इस पुनर्गठन के तहत पेटीएम अपनी अन्य यूनिट्स —
Admirable Software, Mobiquest Mobile Technologies, Urja Money और Fincollect Services — की शेयरहोल्डिंग भी अपने सीधे नियंत्रण में लाएगी।
इसके साथ ही कंपनी अपनी शेष हिस्सेदारी Paytm Emerging Tech Ltd., Paytm Insuretech और Paytm Life Insurance में भी अधिग्रहित करेगी।
यह सभी लेनदेन फेयर मार्केट वैल्यू (Fair Market Value) के अनुसार किए जाएंगे और 31 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी का बयान
कंपनी ने बयान में कहा —
“यह कदम हमारे संचालन को अधिक सरल और नियामकीय रूप से पारदर्शी बनाने की दिशा में है। Paytm समूह अपने पेमेंट, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी कारोबार को एक मजबूत संरचना में एकीकृत कर रहा है, जिससे दीर्घकालिक वृद्धि और दक्षता सुनिश्चित हो सके।”