- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर गेम जोन में खेल विवाद में युवक पर रॉड से हमला
ग्वालियर गेम जोन में खेल विवाद में युवक पर रॉड से हमला
Gwalior,M.P
.jpg)
सिटी सेंटर के फनडून कैफे (गेम जोन) में बुधवार शाम युवकों के बीच गेम खेलने को लेकर विवाद भड़क गया।
कहा-सुनी और गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए।
हिंसक वारदात:
इस दौरान एक युवक ने स्टील की रॉड उठाकर दूसरे युवक के सिर पर हमला कर दिया। इससे घायल युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया।
पुलिस की कार्रवाई:
वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब वीडियो की मदद से मारपीट में शामिल युवकों की पहचान कर रही है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!