- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- विराट और रोहित दोनों बाहर! पैट कमिंस की चौंकाने वाली प्लेइंग इलेवन ने सबको किया हैरान
विराट और रोहित दोनों बाहर! पैट कमिंस की चौंकाने वाली प्लेइंग इलेवन ने सबको किया हैरान
Sports
1.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक ऐसी "ऑल टाइम बेस्ट इंडिया-ऑस्ट्रेलिया जॉइंट इलेवन" चुनी है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।
कमिंस की इस टीम में न सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई, बल्कि अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को भी टीम से बाहर रखा गया है।
पैट कमिंस की चौंकाने वाली प्लेइंग इलेवन
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी "सर्वकालिक भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन" साझा की, जिसमें 8 ऑस्ट्रेलियाई और 3 भारतीय रिटायर्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
उन्होंने टीम के ओपनर के रूप में डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर को चुना है। इनके बाद रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन और माइकल बेवन को बल्लेबाजी क्रम में रखा गया है।
भारतीय खिलाड़ियों में एमएस धोनी को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में और ज़हीर खान को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।
गेंदबाजी में शेन वॉर्न, ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी गई है।
विराट-रोहित की गैरमौजूदगी पर हैरानी
कमिंस ने भले ही अपनी टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया, लेकिन उन्होंने माना कि दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे हर बार “माहौल बनाने वाले खिलाड़ी” साबित हुए हैं।
दोनों बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर रिकॉर्ड शानदार रहा है — दोनों ने वहां 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं।
कमिंस का यह चयन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि फैंस का मानना है कि विराट और रोहित जैसे आधुनिक युग के दिग्गज खिलाड़ियों को इस सूची से बाहर रखना अनुचित है।
पैट कमिंस की प्लेइंग इलेवन
1️⃣ डेविड वॉर्नर
2️⃣ सचिन तेंदुलकर
3️⃣ रिकी पॉन्टिंग
4️⃣ स्टीव स्मिथ
5️⃣ शेन वॉटसन
6️⃣ माइकल बेवन
7️⃣ एमएस धोनी (विकेटकीपर)
8️⃣ ज़हीर खान
9️⃣ शेन वॉर्न
🔟 ब्रेट ली
1️⃣1️⃣ ग्लेन मैक्ग्रा
क्या है इस फैसले के पीछे की सोच?
क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि पैट कमिंस ने अपनी टीम का चयन "ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेले गए ऐतिहासिक प्रदर्शन" के आधार पर किया है। संभव है कि उन्होंने रिटायर्ड या अपने पसंदीदा दौर के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी हो।
हालांकि, फैंस इसे भारतीय दिग्गजों के प्रति “अनदेखी” मान रहे हैं।
नज़र अब असली सीरीज पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज पर अब सबकी नज़र है। यह सीरीज विराट और रोहित के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह संभवतः दोनों दिग्गजों की आखिरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज हो सकती है।