- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कांकेर में दर्दनाक बस हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, 14 लोग घायल — ड्राइवर और बहन
कांकेर में दर्दनाक बस हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, 14 लोग घायल — ड्राइवर और बहन रायपुर रेफर
Kanker, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुकमा से रायपुर जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े एक पंचर ट्रक से जा टकराई।
हादसे में 14 यात्री घायल हो गए, जिनमें बस ड्राइवर और उसकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। अंधेरे और ट्रक की पिछली लाइट व रेडियम पट्टी तिरपाल से ढकी होने के कारण ड्राइवर ट्रक को देख नहीं सका और बस सीधे उसमें जा घुसी।
मौके पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, संजीवनी 108 एंबुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर अमित सिंह निर्मलकर और उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
तिरपाल ने ढक दी रेडियम पट्टी, दिखा नहीं ट्रक
ड्राइवर अमित सिंह निर्मलकर ने बताया कि ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा हुआ था, जिससे रेडियम पट्टी और लाइट पूरी तरह ढक गई थी।
उन्होंने कहा, “अंधेरा था, ट्रक सड़क किनारे खड़ा था लेकिन दिखाई नहीं दिया। जब तक बस की हेडलाइट से वह नजर आया, तब तक ब्रेक लगाने का समय नहीं बचा।”
पुलिस ने हटवाया जाम, यात्रियों को भेजा दूसरी बस से
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यातायात प्रभारी दीपक साव और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटवाया और बस यात्रियों को महिंद्रा ट्रेवल्स की दूसरी बस में रायपुर के लिए रवाना किया।
भारी वाहनों की लापरवाही से फिर हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय बिना चेतावनी लाइट या रिफ्लेक्टर के खड़े ट्रक अक्सर हादसों का कारण बनते हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!