- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल: पुलिसकर्मियों ने 25 सहकर्मियों के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल बनाकर हड़पे 15 लाख, एफआईआर के बाद फ...
भोपाल: पुलिसकर्मियों ने 25 सहकर्मियों के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल बनाकर हड़पे 15 लाख, एफआईआर के बाद फरार
Bhopal,M.P
.jpg)
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात तीन अधिकारियों ने मेडिकल शाखा का दुरुपयोग करते हुए 25 सहकर्मियों के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल बनाकर 15 लाख रुपए की ठगी की।
जैसे ही मामला सामने आया, तीनों आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हो गए।
आरोपी और वारदात का तरीका:
घोटाले में शामिल हैं:
-
ASI हर्ष वानखेड़े (प्रभारी)
-
सूबेदार नीरज कुमार (कैशियर)
-
हेड कॉन्स्टेबल राजपाल ठाकुर (सहायक स्टाफ)
जांच में पता चला कि आरोपी 2023 से जुलाई 2025 तक सरकारी राशि को अपने खातों में ट्रांसफर करने के लिए फर्जी बिल पास कराते थे। इसके बाद पीटीआरआई (पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) के कर्मचारियों को कॉल कर यह कहते थे कि “मेडिकल शाखा की गलती से यह राशि आपके खाते में पहुंच गई है।” इस बहाने रकम अपने खातों में हड़प ली जाती थी।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं:
अदालती और पुलिस जांच के अनुसार, फरवरी 2025 में भी तीनों ने अपने और परिजनों के नाम पर 76 लाख रुपए के फर्जी बिल पास कर सरकारी राशि हड़पी थी। उस समय उन्हें सस्पेंड कर जेल भेजा गया था।
पुलिस की कार्रवाई:
डीएसपी ओपी मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर जहांगीराबाद पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। आरोपी इस समय फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!